Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2022

लांजी तहसील में लगातार प्रसिद्ध होते जा रहा धार्मिक और पर्यटन स्थल वारी खराड़ी मैं स्थित विशाल जलाशय तट पर स्थित सुप्रसिद्ध मनोकामना पूर्ण मां पांढरी पाठ मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व पर प्रति दिवस दर्शनार्थी भक्तजनों के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वही नवरात्रि पर्व पर संपूर्ण आयोजन मंदिर के संरक्षक रेखलाल कावरे पंडा बाबा . डॉक्टर सुधीर दशरिया संरक्षक के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस पर १११ फीट का ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया . इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ के द्वारा मां पांढरी पाठ माता पर एक गीत गाया गया. इसी श्रंखला में पंचमी दिवस के अवसर पर आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम मैं प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल के द्वारा माता रानी के गीतों से संगीत मई रात्रि मे देवी गीत सुनाकर उपस्थित भक्तों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध किया. वही भक्तो के द्वारा भी देवी गीतों पर जय कारा लगाते रहे. वही कार्यक्रम के साथ साथ माता रानी के दर्शन हेतु दूर-दूर से पधारे भक्तों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई गई. दूरदराज से आए हुए भक्तों के ठहरने एवं उनके भोजन हेतु बड़े-बड़े लंगर दिखाई दिए वही भक्तों के द्वारा भी माता रानी के दर्शन कर मंदिर सेवा प्रबंधन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का लाभ लिया गया वहीं तहसील के निवासियों के द्वारा माता रानी के दरबार में आए हुए भक्तों के स्वागत सत्कार के लिए समुचित योगदान दिया.वही आए हुए श्रद्धालु भक्तों के लिए बड़े बड़े स्टालों के साथ दुकानदारों के द्वारा लगाई गई दुकानों से भी भक्तों में काफी उत्साह नजर आया. वही इस विशाल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक गतिशील रखने में महाराष्ट्र नागपुर से कैलाश शंकर राव गुड में उमरेड और भागेश्वर तुलसीराम फेडर मांडल नागपुर मां पांडरी पाठ मंदिर के संरक्षक रेख लाल कावरे पंडा बाबा और डॉक्टर सुधीर दशक्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. साथ ही रांची तहसील किस श्रद्धालुओं ने भी अपना संपूर्ण योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया है