Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.राजधानी भोपाल में दो बच्चों की मां के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा रेप करने की घटना सामने आई है । दरअसल छोला मंदिर थाना अंतर्गत अटल अयूब नगर में रहने वाली 26 साल की महिला किराए के घर में रहती थी । जिसके दो बच्चे हैं और उसका पति ड्राइवर का काम करता है । दोनों पति पत्नी और बच्चे पहले मुरली नगर में रहते थे और महिला का पति घर पर कम रहता था । जिसका फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाले समीर ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस बात की भनक जैसे ही महिला के पति को लगी तो वह दूसरी जगह शिफ्ट हो गए लेकिन समीर मकान के आसपास चक्कर काटता रहता था । महिला के पति ने समीर को समझाया । लेकिन वह नहीं माना 28 मार्च को उसने महिला को अगवा कर लिया ।वह उससे कैंची छोला में अपने घर लेकर बाइक से पहुंचा । महिला के मुताबिक समीर ने उसे 3 दिन तक अपने मकान में बंधक बनाए रखा । और 30 मार्च को समीर जैसे ही बाथरूम में गया । तो पीड़ित महिला वहां से भाग निकली । समीर द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर महिला ने थाने में केस दर्ज नहीं कराया‌। इसी बीच बुधवार को आरोपी फिर उससे संपर्क करने का प्रयास किया । तब कहीं जाकर महिला थाने पहुंची । और आरोपी समीर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया । 2.राजधानी भोपाल में भले ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया हो । लेकिन यहां हुड़दंग मचाने वाले युवकों में इसका कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है । जिसकी बानगी गुरुवार रात एक कार चालक द्वारा हाई स्पीड मैं चलाई जा रही कार को देखने पर मिली । दरअसल युवक रात करीब 2:00 बजे फटे टायरों वाली कार को कमला पार्क से होते हुए राजा भोज सेतु , वीआईपी रोड पर देखा गया । कुछ लोगों ने अपनी जान पर खेलकर इस वीडियो को बनाया । और इसकी सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी । हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना के होने से इनकार किया है । लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । 3.मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के आम चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस विधायकों का पार्टी से लगातार मोहभंग होता जा रहा है । जी हां पिछले महीनो में कांग्रेसी विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा कर भाजपा में आने का इरादा जता दिया था और उसके बाद पार्टी के स्थापना दिवस में भी वे पहुंचे थे । इस पर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता को शून्य करने की बात कही थी । जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र भक्तों की पार्टी है और अगर उसमें कोई राष्ट्रभक्त आना चाह रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन विधानसभा से जुड़े हुए मामलों पर विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेने का अधिकार है । 4.मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग में अब मरे हुए और रिटायर्ड अधिकारियों के भी ट्रांसफर होने लगे हैं और बताया जा रहा है कि विभागीय मंत्री को इसकी खबर ही नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की रिटायरमेंट थ्योरी पर प्रश्न करते हुए मिश्रा से कहा कि खुद भगवान परेशान हैं उन्हें बतायें कि वे मृत लोगों को पृथ्वी पर आपकी ड्यूटी में कैसे भेजें ।गुप्ता ने कहा कि कहीं अपने विभाग की पूरी जानकारी आपके पास ना होने का कारण यह तो नहीं कि बुलडोजर वाले आपको किस्तों में रिटायर कर रहे हैं? आपकी पुलिस सीट बैल्ट चैक करने में लगी है और दूसरे राज्य की पुलिस को आकर आरोपित आतंकी पकड़ने पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि मंत्री विभागीय कसावट पर ध्यान दें पूरे प्रदेश में वेखौफ रिश्वतखोर जबराना बसूलने में डर नहीं रहे है। गुप्ता ने आगाह किया कि अन्यथा ऐसी सूचियों से प्रशासन उनकी छवि इतनी बिगाड़ देगा । कि आपको खुद रिटायर होना पड़ेगा।