Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2022

मोदी और सोनिया साथ साथ संसद के बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई गई सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने तथा चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे. भारत में नए कोरोना वैरिएंट मिलने की चर्चा ने उड़ाए होश, देश में कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट का पहला केस महाराष्ट्र में मिलने की खबर ने इस घातक वायरस को फिर से चर्चा में ला दिया है। हालांकि, इस खबर के कुछ देर बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस महिला में मिला कोरोना वैरिएंट XE नहीं है। फिर भी इस मामले की पुष्टि के लिए एक और राउंड की जांच होगी, जिसकी रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की संभावना है। महंगाई बढ़ेगी ग्रोथ घटेगी महंगाई अनुमान 4.5% से बढ़कर 5.7% भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए वित्त वर्ष (2022-2023) की पहली बैठक में रेपो रेट को 4% पर जस का तस रखा है यानी आपकी EMI पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं RBI ने FY23 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7.8% से घटाकर 7.2% कर दिया है। महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 5.7% किया है। चीन की जीरो कोविड पॉलिसी हुई फेल खुद की बनाई साइनोवैक वैक्सीन का भी असर नहीं चीन में कोरोना से बचने को लेकर जीरो कोविड पॉलिसी फेल साबित हुई है। चीनी में तैयार की गई साइनोवैक वैक्सीन भी कोरोना से मुकाबले में फिसड्डी साबित हो रहा है। 2.60 करोड़ की आबादी वाली चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में अब तक के सबसे बड़े कोरोना विस्फोट के चलते पिछले दो हफ्ते से लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन ओमिक्रॉन और XE वैरिएंट की वजह से इस वैक्सीन की पोल खुल गई है। अब चीनी सरकार शंघाई की 2.26 करोड़ आबादी को देसी हर्बल दवा बांट रही है विपक्ष के जश्न के बीच फौज ने ओढ़ी खामोशी अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और नेशनल असेंबली भंग करने के मुद्दे पर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खानी पड़ी है। इसके तुरंत बाद इमरान खान ने आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद वे शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इमरान ने गुरुवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दूसरी तरफ, विपक्ष ने कहा है कि वो जीत का जश्न मना रहा है।