MP में एक वायरल तस्वीर ने मचाया हड़कंप मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें लिखने पर पत्रकार को थाने में बंद करने और कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सीधी पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिसकर्मियों ने अर्धनग्न कर फोटो खीचें और उन्हें वायरल कर दिया। फोटो में पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित नौ युवक अंडरवियर में नजर आ रहे हैं। सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी मनोज सोनी और एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच के लिए एएसपी को जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को भोपाल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया गया है। टीम ने गुरुवार रात उन्हें दिल्ली से पकड़ा है। टीम उन्हें भोपाल लेकर आ रही है। कुछ दिन पहले डॉ. राय ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के वायरल स्क्रीनशॉट पर सवाल उठाए थे। इस मामले में डॉ. राय के खिलाफ सचिवालय के उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने 27 मार्च को अजाक थाने में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद केस को क्राइम ब्रांच काे सौंप दिया गया था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इंदौर में बड़ा बयान मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर में कहा कि अगला चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ को संन्यास की उम्र में सेहरा बांधा है। दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला नरसिंहपुर में दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना गाडरवारा की है। आरोप है कि भाजपा नेताओं ने दो युवकों को बंधक बनाकर दो दिन बेल्ट, कोड़े, रॉड और बिजली के तारों से जमकर पीटा। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने कहा- कि लड़की को अगवा करने पर उसके परिजनों ने युवकों की पिटाई की। दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खंडवा में खेत के भूसे में आग, किसान की मौत खंडवा के गांव इस्लामपुर में आग के बीच दर्दनाक घटना हुई। खेत पर भूसे में आग लगी तो किसान बुझाने लगा। हवा के बीच आग की लपटों में वह झुलस गया। किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किसान श्यामलाल पिता मायाराम गुरुवार दोपहर खेत में रखी गेहूं फसल के भूसे की तरफ गया था। अज्ञात कारण के चलते भूसे में आग लग गई।