बालाघाट। मानदेय के साथ घोषणा अनुरूप पंद्रह सौ रूपए अतिरिक्त दिए जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा विगत दिनों से बस स्टेंड के समीप अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा रही है। जिसके चलते आज तक उनकी मांगो पर शासन प्रशासन का ध्यान नही जाने की वजह से किसी प्रकार की मांगो को पूरा नही किया गया है। जिसके कारण 7 अप्रैल को बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन द्वारा रेल रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया था। जिस पर लगभग एक सैकड़ा से अधिक हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली स्टेशन की ओर चल पड़ी तो पुलिस बल की मौजूदगी भारी तादात मे होने के कारण उन्हे हनुमान चौक पर ही रोक दिया गया। जिसके कारण सभी महिलाओं ने आवागमन बाधित करते हुए सड़क पर ही बैठ गए। वही कुछ देर बाद महिलांए सरेखा रेलवे फाटक पर ट्रेन रोकने के लिए चल पड़ी जिन्हे पुलिस ने उन्हे रेलवे क्रासिंग के समीप रोक दिया।