Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Apr-2022

हालही में चार राज्यों में मिली शानदार जीत के बाद BJP ने 2022 के अंत और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में साल 2023 में होने वाले चुनावों में BJP का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और राजस्थान में वसुंधरा राजे के नाम पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। इन राज्यों में नई पीढ़ी को आगे लाने पर काम किया जा रहा है। चुनाव के बाद CM का चेहरा सामने लाया जाएगा। BJP ने नवंबर 2022 में गुजरात, हिमाचल और 2023 में होने वाले चुनावों की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। बुधवार देर रात तक बंद कमरे में चर्चा BJP के चार प्रमुख नेताओं के बीच बुधवार देर रात तक बंद कमरे में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 9:30 बजे BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। CM ने शाम को ही राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भी मुलाकात की। बैठक के बाद भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी के नए भवन के निर्माण की योजना के साथ ही संगठन पर बात हुई। चर्चा यह भी है कि मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह मिल सकती है। एमपी में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ? पंचायत चुनाव चुनाव जल्द होंगे दरअसल पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंप दी है.पंचायतों के परिसीमन के बाद अब प्रदेश में करीब 22985 ग्राम पंचायतें हो गई हैं. इसके बाद पंचायत चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक मतदाता सूची तैयार होगी. गुरुवार सुबह 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन किए। गर्भ गृह में 20 मिनिट तक पूजा के बाद मिश्रा महा निर्वाणी अखाड़े के संतों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूर्य अस्त होने की बात कही। सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस कांग्रेस में मध्यप्रदेश में 2023 के लिए सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. अब दिग्गज नेता पूरे प्रदेश का दौरा सड़क मार्ग से करेंगे और पार्टी के लिए महौल बनाएंगे. इस संबंध में पिछले दिनों हुई पार्टी की बैठक में फैसला लिया गया है. कांग्रेस का पूरा प्रयास होगा कि वो अपने खोए जनाधार को इस प्रयास से दोबारा हासिल करे और साल 2023 में सत्ता में वापसी करे.