Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2022

पोर्न दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप इंदौर में 16 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ उसके ही दोस्त ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इस मामले में लड़की की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जब पुलिस ने उसके बयान लिए तो रेप की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक आरोपी फरार है। कांग्रेस के लिए कमलनाथ क्यों जरूरी? मध्यप्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व CM कमलनाथ पर भरोसा जताया है। पार्टी के दिग्गज नेता भी इस बात पर सहमत हैं कि उनके नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाए। यहां इस बात को समझना जरूरी होगा कि कांग्रेस के लिए कमलनाथ कितने जरूरी और महत्वपूर्ण हैं। MP में भगवद गीता पढ़ेंगे कॉलेज स्टूडेंट्स भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे (मिंटो हॉल) में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि स्नातक सेकंड ईयर में भगवद गीता पढ़ाई जाएगी। इसकी योजना उच्च शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। स्टूडेंट्स के द्वारा किए गए सवालों के जवाब सीएम शिवराज ने दिए। लू की चपेट में आधा MP' मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आलम ये है कि प्रदेश के लगभग आधे जिले लू की चपेट में आ चुके हैं। कई शहरों में दिन का पारा 43 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मंगलवार को खरगोन में दिन तो सागर की रात सबसे गर्म रही। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बुधवार को भी 20 से ज्यादा जिले लू की चपेट में रहेंगे।