Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Apr-2022

छत्तीसगढ़ की जेल से छूट MP पंहुचा कालीचरण, महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसे कालीचरण महाराज रायपुर जेल से छूटने के बाद मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे। यहां हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों ने एयरपोर्ट से राजवाड़ा तक जगह-जगह उनका स्वागत किया। कालीचरण ने रायपुर में आयोजित धर्मसभा में गांधीजी पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीते साल 30 दिसंबर को मप्र के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम से छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी। मंदिर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन किले के मंदिर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज हैं और उनके राज्य में शिव कैद में हैं, तो राज्य किसी काम का नहीं है। शादियों का सीजन 14 अप्रैल से शुरू शादियों का सीजन 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है, शादियों का यह सीजन जुलाई तक चलेगा. जिसको लेकर इस साल व्यवसाय में मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से लगे प्रतिबंध ने कारोबार को चौपट कर दिया है. अब कोरोना के मामलों में कमी होने तथा सरकार द्वारा हटाए गए प्रतिबंध के बाद व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सोमवार से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। तमाम आकलन के बाद सरकार ने इस बार समर्थन मूल्य 2015 रु. प्रति क्विटंल निर्धारित किया है। इसके पूर्व आठ दिनों में इंदौर-उज्जैन में गेहूं कीमत में उतार-चढ़ाव रहे। इंदौर के करीब एक हजार लोगों को नोटिस आयकर विभाग ने महाराष्ट्र की कुछ सहकारिता संस्था से लेन-देन के मामले में इंदौर के करीब एक हजार लोगों को नोटिस जारी किए हैं। आशंका है कि संस्थाओं से करीब 300 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया है। यह पूरी कार्रवाई PMO की निगरानी में हो रही है। आयकर विभाग के आदेश में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख भी किया गया है।