Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Apr-2022

हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर फ्री में लगवाने का ऑफर महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और अजान का मामला बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा नेता मोहित कंबोज भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर फ्री में लगवाने का ऑफर दिया है। बीजेपी के सबसे अमीर नेताओं में शामिल मोहित कंबोज ने ट्वीट किया, 'जो कोई मंदिर में लाउडस्पीकर लगाना चाहता है, वह हमसे मुफ्त में मांग सकता है। सभी हिंदुओं की एक आवाज होनी चाहिए! जय श्री राम! हर हर महादेव।' यह ऑफर तब आया है जब भाजपा और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मस्जिदों में अजान के समय लाउडस्पीकरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज कर दी है। ऊंची आवाज पर शाह की संसद में सफाई गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि उनकी ऊंची आवाज गुस्से की वजह से नहीं है, बल्कि उनका मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है। यह सुनकर सदन में मौजूद सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। शाह ने यह भी कहा कि वे किसी को डांटते नहीं हैं, न उन्हें गुस्सा आता है। उन्होंने सिर्फ कश्मीर से जुड़े सवालों पर गुस्सा आता है। TMC नेता की हत्या का CCTV फुटेज रामपुरहाट में जिस TMC नेता भादू शेख की हत्या के चलते बीरभूम नरसंहार हुआ, अब उसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाश गाड़ी पर बैठे भादू के पास आकर लगातार बमों से हमला करते नजर आ रहे हैं। भादू की हत्या के बाद, 21 मार्च को रामपुरहाट के बागतुई गांव में भीड़ ने पेट्रोल बमों के जरिए कुछ घरों में आग लगा दी थी, जिसके बाद आठ जली हुईं लाशें मिली थीं। बाद में गंभीर रूप से जली हुई एक महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। पूर्व पार्षद ने फ्लाईओवर से छलांग लगा किया सुसाइड हरियाणा के पानीपत जिले में समालखा नगरपालिका के पूर्व पार्षद ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, पूर्व पार्षद का फ्लाईओवर से छलांग लगाते हुए का वीडियो भी वायरल हुआ है।परिजन इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। पुलिस को मीडिया के माध्यम से ही इस मामले की जानकारी मिली। हालांकि, अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। चाय-शिकंजी बेचती हैं योगी की बहन UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर से 50 किलोमीटर दूर पहाड़ों पर कोठार गांव बसा है। उनकी बहन शशि इसी गांव में रहती हैं। कोठार से ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ पर पार्वती मंदिर है। मंदिर के पास ही योगी की बहन की चाय-नाश्ते, प्रसाद और शिकंजी की दुकान है।