MP में कमल नाथ के नेतृत्व में होगा 2023 का विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी। सोमवार को कमलनाथ के आवास पर हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। जिस पर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी सहमति जताई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व मंत्री तरुण भनोत, प्रियव्रत सिंह, कमलेश्वर पटेल, विजयलक्ष्मी साधौ, लाखन सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति और हिना कावरे समेत कई नेता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध, किसान और बिजली के बिल समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा जल्द यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा जल्द मिलने वाली है. मुख्यमंत्री 6 अप्रैल को युवा संवाद कार्यक्रम में डिजी लॉकर का शुभारंभ करेंगे. मध्य प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स को अब डिजिटल लॉकर की सुविधा दी जाएगी. 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा संवाद के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े उनके सवालों के जवाब भी देंगे. बिलिंग और रीडिंग के मामले में बड़ा बदला 3 दिन बाद बिजली की बिलिंग और रीडिंग के मामले में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब उपभोक्ताओं को मीटर रीडर घर पर आकर नई और पुरानी रीडिंग बता देंगे। मोबाइल पर एसएमएस या वॉट्सएप के जरिए बिजली बिल मिल जाएगा, जिसे भरने के लिए 10 दिन का वक्त दिया जाएगा। झुग्गी बस्ती में शॉट शर्किट से आग इंदौर के राजेन्द्र नगर के न्यू प्रकाश नगर में एक झुग्गी बस्ती में शॉट शर्किट से आग लग गई। हादसे में दो मासूम बहन की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को देर रात जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों में 5 साल की मुक्कू और 3 साल की नंदू है। घटना सोमवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। 36 जिलों में डीजल ने सेंचुरी लगा दी है। डीजल के भाव 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। बालाघाट में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 119.42 रुपए और डीजल की कीमत 102.31 रुपए हो गई है।