Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Apr-2022

CM शिवराज ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीधे शब्दों में दे दिया। CM ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे CM ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा। मामा के बुलडोजर से घबराई कांग्रेस! प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और लगातार अपराधियों के मकान जमींदोज किए जा रहे हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस मामा के बुलडोजर से घबरा गई है! पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने इस पर एतराज जताया है और कहा है कि सरकार को किसी के मकान गिराने का अधिकार नहीं है. राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव प्रदेश में जल्द ही राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होना है. हालांकि राज्यसभा चुनाव की आहट ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है. 2 साल पहले सिंधिया प्रकरण के चलते कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. अब फिर से कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए भी राज्यसभा चुनाव बेहद अहम हो गए हैं. कई दावेदार लाइन में हैं. यही वजह है कि राज्यसभा चुनाव (MP Rajya Sabha Election) की आहट के साथ ही राज्य की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. महाकाल मंदिर परिसर में मारपीट उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में मंदिर समिति के कर्मचारियों और बीएसएफ जवान के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि BSF जवान अपने बुजुर्ग माता-पिता को बिना प्रोटोकॉल रसीद के मंदिर में प्रवेश कराना चाहता था। कर्मचारियों के रोकने पर बहस शुरू हो गई। इसके बाद मंदिर समिति के कर्मचारियों और जवान के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने महाकाल थाना परिसर में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।