Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Apr-2022

मुस्लिमों ने न्‍यूयॉर्क के टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पढ़ी नमाज अमेरिका के इतिहास में पहली बार मुसलमानों ने न्‍यूयॉर्क के टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर नमाज अदा की। इस दौरान हजारों की तादाद में मुस्लिम जुटे। तरावीह की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिमों के सड़क पर नमाज पढ़ने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर नमाज पढ़ने का समर्थन कर रहे हैं, तो ज्यादातर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। गल्‍फ टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक- अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब मुस्लिमों ने टाइम्‍स स्‍क्‍वायर जैसी मशहूर जगह पर नमाज अदा की हो। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि अमेरिका में रह रहे मुस्लिम चाहते थे कि रमजान न्‍यूयॉर्क सिटी के इस बहुचर्चित स्‍थान पर मनाया जाए और लोगों को यह मैसेज दिया जाए कि इस्‍लाम अमन पसंद मजहब है। आयोजकों के मुताबिक- इस्‍लाम को लेकर दुनिया में कई गलत धारणाएं हैं। 4 दिन की न्यायिक हिरासत में अहमद मुर्तजा यूपी के गोरखपुर में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में हमले की फिराक में अंदर घुसने की नाकाम कोशिश करने वाले अहमद मुर्तजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुर्तजा ने पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला किया था। वहीं सोमवार को मुर्तजा को एसीजेएफ फर्स्ट की अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे विनय मोहन क्वात्रा नए विदेश सचिव होंगे। क्वात्रा हर्षवर्धन श्रंगला की जगह लेंगे। श्रंगला इसी महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं। विनय मोहन फिलहाल, नेपाल में भारत के एम्बेसेडर हैं। राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित तेल की कीमतों में वृद्धि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। कई विपक्षी सदस्यों ने मूल्य वृद्धि पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने मांग को स्वीकार नहीं किया। BJP पर बरसीं CM ममता बनर्जी पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. साउथ इंडिया में AAP की एंट्री! पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में लगी हुई है. इसी के साथ कर्नाटक कैडर के सीनियर आईपीएस ऑफिसर भाष्कर राव ने अपनी नौकरी छोड़कर दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.