राज्य
गोंदिया। केंद्रीय मानव अधिकार संगठन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में समाज कार्य को देखते हुए गुड़ी पाड़वा के उपलक्ष्य में २ अप्रैल को स्व. देऊजी गौतम सभाग्रह मांजी सैनिक बहुउद्दश्यी संस्था कुड़वा गोंदिया में आयोजित किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक युवाओं ने रक्तदान देकर सहभागिता निभाई।