Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2022

MP में बना देश का सबसे बड़ा बम देश की ताकत बढ़ाने जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (OFK) ने 500 किलो के GP बम (General Purpose Bomb) बनाए हैं। ये बम इतने विध्वंसक हैं कि आसमान से गिरने के बाद बड़े से बड़े बंकर को तबाह कर सकते हैं। ऐसा एक बम पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है। चंबल में नकलचियों का मेला कागजों में चल रहे मुरैना के नर्सिंग कॉलेज के प्रैक्टिकल एग्जाम में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कई नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट जिला अस्पताल में एग्जाम देने पहुंचे थे। स्टूडेंट्स ने अस्पताल के फर्श, गैलरी, वेटिंग रूम के साथ ही पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर बैठकर एग्जाम दिया। इन छात्र-छात्राओं में से अधिकांश बिहार, झारखंड और यूपी के थे, जो मुरैना के नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ते हैं। कचरा गाड़ी में भगवा झंडे ढोने पर बवाल जबलपुर में हिंदू नववर्ष पर लगाए गए भगवा झंडों को कचरा गाड़ी में ढोने पर बवाल हो गया। इन झंडों को उतरवाकर नगर निगम ने कचरा गाड़ी के जरिए भेज दिया। इससे नाराज RSS, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। संगठन के लोगों ने बड़ा फुहारा पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए। पांच घंटे बाद कलेक्टर इलैयाराजा व एसपी पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे। MP में 3435 पदों पर वैकेंसी मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 3435 पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स 9 से 23 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।