Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Apr-2022

स्मार्टफोन जिंदगी से बढ़कर था, ट्रेन से कूदा जयपुर हिसार-पैंसेजर से अपने गांव लौटते वक्त एक युवक के हाथ से फोन छिटक कर ट्रैक पर गिर गया। युवक ने पहले तो चेन पुलिंग की कोशिश की। ट्रेन नहीं रुकी तो मोबाइल के लिए वह चलती ट्रेन से कूद गया। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 14 हजार की नौकरी करने वाले रघुराम के पिता मिट्‌टी के बर्तन बनाते हैं और वह परिवार का सहारा था। परिवार ने उसकी आंखें दान कर दी हैं। AAP का मिशन गुजरात पंजाब फतह करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नजरे गुजरात विधानसभा के चुनाव पर है। इसी के मद्देनजर केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कुछ ही देर में केजरीवाल और मान का रोड शो शुरू होने वाला है। रोड शो निकोल उत्तमनगर के पास खोडियार मंदिर से शुरू होगा। 'व्हाट इज मोबाइल नंबर' कहते ही पड़ी चप्पल छपरा के लहलादपुर में एक छात्रा ने मनचले की चप्पल से पिटाई कर डाली। वीडियों में छात्रा युवक के पीछा करने और कमेंट करने से परेशान होकर उसकी चप्पलों से धुनाई करती नजर आ रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय के पास का है। बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा गोरखपुर के बेलीपार इलाके के सेंवई बाजार में फोरलेन पर बाइक से गिरी म​हिला को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक का कब्जे में लिया है। ट्रक पर कोयला लदा है।