Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Apr-2022

रीवा के सर्किट हाउस में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी महंत और सहयोगी का पुलिस ने जुलूस निकाला है। महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी को 30 मार्च की शाम सिंगरौली बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो जिलों की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी को बस स्टैंड के पास एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है। दुष्कर्म करने के मामले में गुरुवार को फैसला आया नर्मदापुरम में 12वीं की कक्षा की छात्रा दुष्कर्म करने के मामले में गुरुवार को फैसला आया। दुष्कर्म करने वाले आरोपी शाहरुख को अंतिम सांस तक जेल में कैद रहने की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायाधीश आरती ए शुक्ला ने दुष्कर्मी शाहरूख को नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में दोषी पाते हुए सजा सुनाई। शाहरुख को आईपीसी की धारा 366 में 5 वर्ष व धारा- 6 पाक्सो एक्ट में आजीवन कारावास, अंतिम सांस तक की सजा सुनाई। एसीएस मलय श्रीवास्तव होंगे पीईबी के नए चेयरमैन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB के नए चेयरमैन 1990 बैच के IAS अफसर एसीएस मलय श्रीवास्तव होंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। आईसीपी केसरी गुरुवार को रिटायर्ड हो गए हैं। आतंकियों के रतलाम स्थित घरों पर चला बुलडोजर राजस्थान में पकड़े गए सूफा आतंकियों के रतलाम स्थित घरों पर बुलडोजर चला। आरोपी जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस के घरों पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मोहन नगर में तैनात है। तीन महीने के लिए नीलामी होगी रेत की खदानों राज्य सरकार चार साल बाद अब फिर से छोटे समूहों में रेत की खदानों की तीन महीने के लिए नीलामी करेगी। यह फैसला गुरुवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। मकान और निर्माण कार्यों में रेत आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ऐसे जिले जहां रेत नियम 2019 में ठेके निरस्त हुए हैं, वहां की रेत खदानें छोटे समूह बनाकर नीलाम की जाएंगी। सट्टा लगाने का मामला सामने आया khargone में आईपीएल (Tata IPL 2022) में सट्टा लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस को 1 करोड़ 30 लाख रुपए का ऑनलाइन सट्टा का हिसाब-किताब मिला है. आरोपियों ने सट्टे का कारोबार मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में फैलाया हुआ था.