Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Mar-2022

MP में कुख्यात सूफा संगठन फिर सक्रिय, RDX के साथ गिरफ्तार रतलाम में कुख्यात सूफा संगठन फिर सक्रिय मध्यप्रदेश के रतलाम में देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन फिर सक्रिय हो गया है। राजस्थान पुलिस ने सूफा के तीन कट्‌टरपंथियों को बम बनाने के सामान (RDX) के साथ गिरफ्तार किया है। उदयपुर और जयपुर की ATS उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों से पूछताछ करने के लिए मध्यप्रदेश की ATS भी राजस्थान जाएगी। आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला बताए गए हैं। आरोपी रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे। गोविंद राजपूत के बचाव में गृहमंत्री नरोत्तम प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET-2020) के पर्चे का वायरल स्क्रीन शॉट सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेस सेंटर से जारी हुआ था। यह कॉलेज प्रदेश के मंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कॉलेज को कम्पनी किराए पर लेती है। सोशल मीडिया का प्लेटफार्म विश्वसनीय नहीं होता। 25 मार्च को जिस कॉलेज से पेपर लीक होना बताया गया है, उसे कम्पनी ने किराए पर लिया था। इंदौर ने इस साल रजिस्ट्री में भी रिकॉर्ड बनाया प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इस साल रजिस्ट्री में भी रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा रजिस्ट्रीयां हुई है। वहीं इंदौर को रजिस्ट्री में जो 1600 करोड़ का टारगेट दिया गया था वह जो पूरा कर लिया है। अब उम्मीद है कि 31 मार्च तक दिए गए टारगेट से 200 करोड़ ऊपर जा सकता है। मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म की घटना को लेकर दिखाया आक्रोश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा सर्किट हाउस में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोश दिखाया। उन्होंने एक बार फिर कहा- बे​टी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा। उन्होंने कहा- कहां हैं कलेक्टर और एसपी। ये बुलडोजर कब काम आएंगे। करो इनको जमींदोज। तोड़ दो गुंडों को, बदमाशों को। जो बहन और बेटी पर गलत नजर उठाकर देखते हैं सीएम पीटीएस मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मगरमच्छ को देख घबरा गए ग्रामीण उज्जैन जिले के ग्राम बांदका में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब रहवासी क्षेत्र में मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देख ग्रामीण घबरा गए। उन्होंने वन विभाग को सूचित कर दिया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पहुंचकर दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मगरमच्छ को जाल में फांसकर पकड़ लिया।