उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विकास खंड में फिर दो फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया है जंहा ये दोनों शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे वही दोनों अध्यापकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया गया है उत्तराखंड रेड क्रास सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार की दोपहर गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को हाईजीन किट वितरित किए गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्वच्छता प्रहरियों को हर दिन नई चुनौतियों से जूझना पड़ता है।उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी समाज की जिम्मेदारी है।हाईजीन किट उनके स्वयं की सुरक्षा के लिए एक हथियार साबित होगी। 5 वी विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हरिद्वार ग्रमीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने गैस और पेट्रोल के दामो पर बढ़ती महगई को लेकर सरकार को घेरने का काम किया साथ ही बैनर पर लिखे स्लोगन से महंगाई के खिलाफ विधानसभा में प्रदर्शन किया ..भाजपा ने चुनाव के बाद जनता को महंगाई के रूप इनाम में दिया है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में जिन बातों का उल्लेख हुआ है उन सभी से प्रेरणा लेकर सरकार उस दिशा में आगे बढ़ने का काम करेगी ताकि उत्तराखंड उत्कृष्ट राज्य बन सके । श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली रोड स्थित एक साड़ी की दुकान पर एक महिला ने बड़े शातिर अंदाज से दुकान में रखी साड़ियों पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार महिला को साड़ियां दिखाने में उलझा रहा और महिला ने चुपके से दुकान में रखी 3 साड़ियों को अपने बेग में डाल दिया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई. जब दुकानदार को कुछ शक हुआ तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की. फुटेज में महिला द्वारा चोरी की पूरी घटना साफ नजर आ रही है. कालाढूंगी, रामनगर व हल्द्वानी थाना अंतर्गत चोरी करने वाले गिरोह का कालाढूंगी पुलिस ने पर्दाफाश किया। कालाढूंगी व अन्य थाना क्षेत्र से चोरी किए गए होल्डिंग जिसमें लोहे के गटर सहित अन्य सामान भी मौजूद था। जिसके ऊपर कालाढूंगी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया।