Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Mar-2022

स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक का एक्सीडेंट मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार को स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मैजिक रोड से उतरकर किस तरह पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। 18 बच्चे घायल हो गए। गाड़ी के ऊपर रखे स्कूल्स बैग्स उछलकर दूर जा गिरे। हादसे की वजह तेज स्पीड बताई जा रही है। ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। 10 बच्चों की क्षमता वाली मैजिक में 22 बच्चों को बिठाया गया था। व्यापमं फॉरेस्ट गार्ड एग्जाम घोटाले में सजा मध्यप्रदेश में व्यापमं की वनरक्षक परीक्षा- 2012 में फर्जी तरीके से एग्जाम देने वाले 3 लोगों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। CBI की विशेष अदालत के जज नीति राज सिंह सिसोदिया ने सोमवार को ये फैसला सुनाया। कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन नीमच में एक पिता 20 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी बेटी 14 महीने से लापता है। 23 जनवरी 2021 को चार आरोपी उसे वैन में अगवा कर ले गए थे। आरोपी 28 जनवरी को पकड़े गए। उन्होंने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों को बिना पूछताछ के जेल भेज दिया। अब इस बेबस पिता को अपनी बेटी के लौटने का इंतजार है। ये दर्द मनासा क्षेत्र के आतरीमाता गांव में रहने वाले राकेश जोशी का है। उनकी 22 वर्षीय बेटी नेहा 14 माह से लापता है। बुलेरो की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े शिवपुरी के खरई कोटा फोरलेन हाइवे पर तेंदुआ पुलिस थाने के वाहन और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बुलेरो की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित पुलिस वाहन में सवार तेंदुआ थाना प्रभारी सहित अन्य आरक्षक घायल हुए हैं।