MP में मचा बवाल, चौतरफा घिरे CM शिवराज मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (MP-TET वर्ग-3) में पेपर लीक के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने इसे व्यापमं-3 को छिपाने की तैयारी बताया है। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- सरकार ने व्यापमं का नाम तो बदल दिया, लेकिन घोटाले अभी भी जारी हैं। इस बीच प्रदेश में बवाल मच गया है। शिवराज सरकार चौतरफा घिर गई है। कश्मीरी पंडितों की वापसी कराएगी सरकार मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर राज्य सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने सोमवार को कहा कि अगर विस्थापित कश्मीरी पंडित अपने गृह प्रदेश में जाना चाहते हैं, तो सरकार उनकी मदद करेगी। ये बात उन्होंने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के एक बयान के जवाब में कही। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म नहीं देखेंगे। छतरपुर में एग्जाम के बीच बड़ा हादसा छतरपुर के लवकुश नगर में एग्जाम के दौरान एक निजी कॉलेज में बड़ा हादसा हाे गया। काॅलेज से लगे पत्थर के कारखाने की बाउंड्रीवाॅल गिरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर घायल है। घायलाें काे लवकुशनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा लवकुशनगर के आरके कॉलेज में हुआ। देश का सबसे बड़ा महाघंटा स्थापित मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के पास देश का सबसे बड़ा 37 क्विंटल (3700 Kg) का महाघंटा स्थापित किया गया। संभवत: यह दुनिया का सबसे बड़ा और वजनी घंटा है। 36 लाख रुपए की लागत से बने इस घंटे को 10 कारीगरों की टीम ने रात-दिन मेहनत कर तैयार किया है। गेर यूनेस्को में शामिल करने के लिए प्रस्ताव इंदौर की रंगपंचमी की गेर यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। दरअसल कोरोना काल के कारण दो साल से गेर नहीं निकाली जा सकी थी। इस बार गेर फिर निकली और 5.50 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए जो अपने आप में रिकॉर्ड है।