शिक्षक पात्रता परीक्षा, कांग्रेस का बड़ा आरोप मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा ने व्यापमं के तीसरी बार बदले गए नाम ‘कर्मचारी चयन बार्ड’ द्वारा प्राथमिक शाला पात्रता शिक्षक वर्ग-3 की ली जा रही परीक्षा में प्रश्रपत्र लीक कर अयोग्य परीक्षार्थियों की पूर्व नियोजित भर्ती का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दूसरा यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि जब परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, इसमें मोबाइल फ़ोन पूरी तरह वर्जित है तो मुख्यमंत्री के पदस्थ मौजूदा ओएसडी लक्ष्मणसिंह मरकाम मोबाइल पर 25 मार्च को सम्पन्न 35 पृष्ठीय प्रश्नपत्र और आंसरशीट कैसे पहुची? उन्होंने कहा कि मरकाम का मोबाइल त्वरित जब्त कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। आरोपियों को एक-एक साल की सजा इंदौर जिला कोर्ट ने 11 साल पुराने मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित 6 आरोपियों को एक-एक साल की सजा और पांच-पांच हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। हालांकि धारा 325 के तहत सजा होने के चलते सभी आरोपियों की जमानत प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर मजाकिया भाजपा के दो कद्दावर नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा है। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के दो Embedded Video ट्वीटर पर अपलोड किए हैं। जिसमें राहुल गांधी का मजाक बनाया गया है। यह संयोग है या आपसी सहमति लेकिन दोनों वीडियो चर्चाओं में हैं। मध्यप्रदेश में नमाज पर बवाल मध्यप्रदेश में सागर के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में नमाज विवाद ने तूल पकड़ लिया है। फाइनल ईयर की छात्रा का हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। इधर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बनाई। ये समिति 3 दिन में रिपोर्ट देगी। रायता पीकर हलक में अटकी 500 की जान ग्वालियर में सामूहिक भोज में रायता पीने के बाद 500 लोगों की जान हलक में अटक गई। मामला डबरा के चांदपुर गांव का है। जहां 2 दिन पहले तेरहवीं भोज में करीब 700 लोगों ने रायता पिया था। दरअसल जिस भैंस के दूध (मट्ठा) से रायता तैयार किया गया था, उस भैंस की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। इसके बाद बछड़े की भी मौत हो गई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी, वो दहशत में आ गए और 500 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए