Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Mar-2022

पंचमढ़ी में शिवराज सरकार बस में बैठकर मंत्रियों के साथ पंचमढ़ी पहुंचे CM शिवराज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक शनिवार और रविवार को पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है. इसके लिए सीएम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पचमढ़ी पहुंच गए हैं. बैठक में एजेंडे के अनुसार मध्य प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा की जाएगी. MP में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। 11 दिन में दाम ढाई से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं। राजधानी में पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए महंगा हो गया है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ी हैं। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 113.11 रुपए और डीजल की कीमत 96.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। भोपाल-जयपुर फ्लाइट फिलहाल होल्ड राजा भोज एयरपोर्ट के रिवाइज्ड समर शेड्यूल में अलाइंस एयर के माध्यम से शुरू की जाने वाली भोपाल-जयपुर फ्लाइट को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन से कहा है कि सेटअप नए सिरे से लगाने के बाद वे इस फ्लाइट की तारीख घोषित करेंगे। संभावना जताई गई है कि यह फ्लाइट अब करीब दो महीने बाद शुरू हो सकेगी। भिंड में तीन युवक बेहोश मिले भिंड में जय शिवदूत ट्रैवल्स की बस में दो सगे भाई सहित तीन युवक बेहोश मिले हैं। तीनों दिल्ली से शुक्रवार शाम को बैठे थे। दो सगे भाइयों को बासी (धौलपुर, राजस्थान) जाना था। तीसरे युवक को सबलगढ़ (मुरैना) उतरना था। मेहगांव कस्बे के बस स्टैंड से तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों भाइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया है।