Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2022

तीन दिन तक चलेगा देहरादून विधानसभा का सत्र उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही 29 मार्च से पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। देहरादून स्थित विधानसभा में ये सत्र तीन दिन तक चलेगा मुख्यमंत्री ने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। इस वर्ष आगामी जून या जुलाई महीने में नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया जाएगा। अभी प्रथम 4 महीनों के लिए सरकार सदन में लेखानुदान पेश करेगी। उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने प्रदेश में यूनिवर्सल सिविल कोड लागू करने की कवायद तेज कर दी है, इसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने तीखा व्यंग किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जो पार्टी सौहार्द बिगाड़ने का काम करती है उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में 24-25 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इवेन्ट मैनेजमेंट चैलेंजिंग एंड ओपोर्चुनिटी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस में ई-कचरा को किस तरह से निस्तारण कर उसका जैविक खाद बनाया जाए और उसका उपयोग उच्च स्तर पर किया जाए इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. रुड़की के पिरान कलियर में सुटकेश में लड़की का शव लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने पकडा है, युवक के बताया वह लड़की उसकी प्रेमिका है जिससे वह शादी करना चाहता था मगर लड़की ने मना कर दिया जिसके बाद योजना बद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी और वह उसके शव को लेकर नहर की ओर जा रहा था और खुद भी आत्महत्या करना चाहता था फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है डोईवाला में भारी संख्या में श्याम भक्त रहते हैं। उन्हीं श्याम भक्तों में से डोईवाला के समाज सेवक राजवीर खत्री भी हैं जिन्होंने डोईवाला में भव्य खाटू श्याम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरु करने का बीड़ा उठाया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। योगी के पैतृक घर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में लोग जमकर खुशियां मनाई