Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2022

मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट से फटा बच्चे का पेट बैतूल में सड़क पर पड़ी मोबाइल बैटरी से खेलना चौथी के छात्र को बहुत भारी पड़ गया और इसके कारण उसकी जान पर बन आई। बच्चे को ये बैटरी स्कूल जाते समय रास्ते में पड़ी मिली थी, जिसके बाद वो उसे उठा लाया और खेलने लगा। जमीन पर गिरते ही बैटरी में जोरदार ब्लास्ट हुआ और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। इसके अलावा आंख और हाथ-पैर में भी गंभीर चोट आई है। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। खरगोन में महिलाओं ने मारी लाठियां खरगोन के धूलकोट‎ में चैत्र सप्तमी पर अनोखा आयोजन हुआ। 12 फीट ऊंचे खंभे पर लाल पोटली‎ में बंधे गुड़ को छोड़ने दो टोली में बंटे युवाओं ने मशक्कत की। इन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए महिलाएं पीछे से बांस की‎ सोटियां बरसाती रहीं। युवा विरोध‎ करने के बजाय मुस्कुराते हुए सोटियां खा‎ते रहे। लट्‌ठमार होली की तरह यह नजारा‎ गुरुवार देर शाम देखने को मिला। पिछले‎ करीब 103 साल से गुड़ का ख्याल की‎ यह परंपरा चली आ रही है। अस्पताल का अकाउंटेंट 4 हजार की घूस लेते पकड़ाया लोकायुक्त पुलिस ने कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को 4 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वह अपने ही अस्पताल के कर्मचारी से बिल का भुगतान करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहा था। शुक्रवार दोपहर अस्पताल में जैसे ही उसने 4 हजार रुपए ली तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। MP में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री MP में पुलिस ने नकली नोट बनाने की फैक्टरी पकड़ी। यहां आरोपी मात्र दस सेकंड में दो हजार का एक नकली नोट बनाकर तैयार कर लेते थे। मामला भिंड के लहार थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने दस लाख के नोट बना लिए थे। इसे गुजरात में खपाने की तैयारी थी। 50 हजार में 5 लाख के नकली नोट देने का सौदा तय कर लिया था। इससे पहले भिंड पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरोह का मास्टरमाइंड और एक अन्य आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी है।