पंचमढी में शिवराज सरकार, बस से रवाना होंगे मंत्री सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी से आगामी 3 दिनों तक मप्र की सरकार चलेगी। शिवराज सरकार के मंत्री शुक्रवार रात तक बस से पचमढ़ी पहुंचेंगे। शिवराज सरकार भोपाल से शाहगंज, बरेली, सांडिया, पिपरिया होते हुए पचमढ़ी का सफर बस से तय करेगी। 26 और 27 मार्च कल चिंतन बैठक होगी। जिसमें विस चुनाव 2023 में प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने पर मंथन होगा। साथ ही प्रदेश के विकास को लेकर मंथन व रोडमैप तैयार होगा। पचमढ़ी में वीआईपी मूवमेंट होने से नर्मदापुरम का जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। कांग्रेस चुनाव तैयारियों में जुटी भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने भी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल और सुधांशु त्रिपाठी आज से मध्य प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे. दोनों नेता 25 मार्च से 27 मार्च तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. दोनों नेता इंदौर, शाजापुर और देवास में संगठनात्मक बैठक करेंगे. सीपी मित्तल 25 मार्च को इंदौर, 26 मार्च को शाजापुर और 27 मार्च को देवास में रहेंगे. पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस! भिंड शहर में रंगदारी में दो दिन पहले अपने दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपियों को पैदल लेकर जिला अस्पताल से न्यायालय पहुंची। बदमाशों को पैदल ले जाते हुए देख लोगों ने फोटो भी खींचे और वीडियो भी बनाए। खंडवा में सगाई की दावत से 300 बीमार खंडवा में फूड पायजिनिंग का बड़ा मामला सामने आया है, यहां 300 से ज्यादा लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत आ गई। गुरुवार देर रात तक खानशाहवली में एक सगाई कार्यक्रम चला, जहां 1500 लोगों की दावत थी। भोजन में मटन, गुलाब-जामुन खाने से उल्टियां होना बताया जा रहा है। रात 12 बजे भोजन के 2 घंटे बाद हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल के अलावा दो निजी अस्पताल में लोग भर्ती हुए। टिप्पणी कर परेशानी में फंसे IAS नियाज मध्य प्रदेश कैडर के IAS ऑफिसर नियाज खान (Niyaz Khan) फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर किए अपने ट्वीट के चलते मुसिबत में आ चुके हैं. शिवराज सरकार ने नियाज खान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. लोक निर्माण विभाग के उप सचिव के रूप में कार्यरत खान इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं.