Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Mar-2022

बुढिय़ा गांव के सरपंच, सचिव और उपयंत्री ने तालाब के नाम पर डकारी ८ लाख की राशि जल दिवस पर देवी तालाब पर किया श्रमदान और किसानों के को दल विधायक श्री बिसेन ने झंडी दिखाकर किया रवाना सरकार द्वारा जहां एक ओर ग्रामीण जनता की फसलों को फायदा पहुंचाने या गर्मी के दिनों में मवेशियों को पानी पीने के लिए पंचायत द्वारा तालाब का निर्माण करने की स्वीकृति दे रही है ठीक उसी तरह पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाखों की लागत से तालाब को कागजों में पूर्ण दिखा कर शासन के रूपयों की होली खेलने का काम कर रहे है। इसी तरह का एक जीता जागता मामला बालाघाट जनपद के अंतर्गत बुढिय़ा गांव पंचायत का सामने आया है जहां पर सरपंच को कलम पकडऩा याद नहीं उसी की आड़ में सचिव और उपयंत्री ने मिलकर लाखो की राशि का बंदरबाट करते हुए कागजों में तालाब दिखा दिया। हालांकि शिकायत कत्र्ताओं के द्वारा अब सरपंच सचिव और उपयंत्री की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में करने की बात कही गई है। विश्व जल दिवस एवं स्व. सुरेश कोचर की 74वी वर्षगांठ पर बालाघाट शहर के शासकीय देवी तालाब में श्रमदान कर साफ -सफाई की गई। जिसमें शहर के समाजसेवी और वरिष्ठ जनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश मरार जीतू बर्वेए पी एल पुछिया, अधिवक्ता कलीम कुरैशी, राम मोटवानी, मिलिंद ठाकरे, द्वारका चौधरी, नितिन मिश्रा समेत अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने श्रमदान कर शासकीय देवी तालाब में सफाई का कार्य किया। सबमिशन ऑन एग्रीकल्‍चरल एक्‍सटेंशन वर्ष २०२१-२२ अंतर्गत जिले के २० उद्यानिकी किसानों का दल आज २२ मार्च को राज्य के भीतर अमरकंटक, बजाग, डिंडोरी एवं मंडला जिले के भ्रमण पर रवाना हुआ है। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायकगौरीशंकर बिसेन ने कृषकों के इस दल को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान सी बी देशमुख, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री एम आर रहांगडाले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कंटगी क्षेत्र के कृषकों ने रबी फसल में सिंचाई के लिए नहलेसर्रा जलाशय से पानी प्रदान किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि जलाशय से पानी नहीं मिलने से फसल सूखने की कगार पर है। जलाशय से पानी नहीं मिलने से ग्राम बीसापुर,कतरकना, खमरिया, टेकाड़ी, नहलेसर्रा के सैकड़ों किसानों की फसल प्रभावित हो रही है। शासकीय माध्यमिक शाला बुट्टा हजारी में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षिका शालिनी लानगे के स्कूल से जाने के बाद उनके स्थान पर अन्य शिक्षक की भर्ती नहीं की गई है जिससे शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों के अभिभावकों में नाराजगी है। उन्होंने शीघ्र शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी की लालबर्रा स्थानीय विश्रामगृह में बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक अरविंद चौधरी जिला संयोजक, रामचंद्र सिहोरे जिला उपाध्यक्ष, सूरज सोनवाने जिला मिडिया प्रभारी, सक्रीय साथी मनोज पमनानी, दीलिप चलाने, नरेंद्र लिल्लहारे, नारयण प्रसाद यादव, नाजफ खान की उपस्थिति में प्रारंभ हुई, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मान. श्री पंकज सिंह जी व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ० मुकेश जायसवाल जी के आगमन को लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई