Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Mar-2022

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला बांग्लादेश में डोल यात्रा और होली समारोह की पूर्व संध्या पर ढाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ की गई। अब मंदिर प्रशासन को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमले के चश्मदीद गवाह और इस्कॉन में मेडिकल ऑफिसर रासमणि केशवदास ने बताया कि हाजी शफीउल्लाह नाम का एक आदमी सालों से हमें मंदिर छोड़ने की धमकी दे रहा था। बता दें कि हाजी शफीउल्लाह वही है जो हमलावरों की अगुआई कर रहा था। पंखे से लटकी मां की लाश, नीचे बच्चा रोता रहा घटना शुक्रवार रात मेहुड़ा पंचायत के परसा का है। महिला का नाम अर्चना देवी पति मुन्ना साह के रूप में की गई। मां का शव पंखे से लटक रहा था और बच्चा उसके नीचे रोता रहा। दरवाजा बाहर से बंद था। परिवार वाले फरार थे। सात साल के बच्चे के रोने की सूचना पर आसपास के लोगों ने महिला के मायके सूचना दी तब जाकर बच्चे को बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस पहुंची। इस मामले में अर्चना के चाचा मदन साह ने बगहा थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत उत्तरप्रदेश में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले का परिवार बनारस पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि एक घायल हुआ है। तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हरियाणा के पलवल में होली पर बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार पलवल के गांव भिडूकी के सिद्व दास बाबा मन्दिर के तालाब में शुक्रवार दोपहर को रंगों से सने कुछ बच्चे नहाने के लिए आए थे। इनमें से चार बच्चे तालाब में डूब गए। आसपास के लोगों को बच्चों के डूबने की बात पता चली तो तालाब किनारे भारी भीड़ लग ई। बच्चों को बाहर निकालने के लिए लोग तालाब में उतर पड़े। एक एक कर तालाब से चारों बच्चों को लोगों ने बाहर निकाला। उनमें से एक की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य बालकों को परिजन इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में इन तीनों की भी मौत हो गई।