Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Mar-2022

चीन में कोरोना की नई लहर चीन में कोरोना संक्रमण की नई लहर शुरू हो गई है। एक दिन में दोगुने से ज्यादा नए मामले बढ़े। मंगलवार को चीन में 5280 नए कोरोना केस मिले, जो देश में कोरोना महामारी के दिनों के बाद का सबसे तीव्र संक्रमण माना जा रहा है। नई कोरोना लहर के कारण चीन के 10 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को एक बार फिर घरों में कैद किया गया है। उधर, डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को चेताया है कि डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलकर विकसित हो रहा नया वैरिएंट चौथी लहर ला सकता है। मोदी और नड्डा को बड़ी माला पहनाई चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद दिल्ली में पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई। मीटिंग की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान PM ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को सम्मान के लिए आगे कर दिया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी और नड्डा को बड़ी माला पहनाकर जीत की बधाई दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का बड़ा बयान पांच राज्यों विधानसभा चुनावों करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पद छोड़ दे और किसी दूसरे नेता को मौका मिले. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि अगर उन्हें हार के कारणों की जानकारी नहीं है, तो कल्पना लोक में जी रहे हैं. उन्होंने ये बातें एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कही. रूस-यूक्रेन जंग का आज 20वां दिन रूस-यूक्रेन जंग का आज 20वां दिन है। यूक्रेन के साथ शांति वार्ता चलने के बावजूद रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है। सोमवार को रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में बैलेस्टिक मिसाइल हमले में 20 आम लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेनी सेना पर लगाया है। हालांकि, वह इसका कोई सबूत पेश नहीं कर सका। अब अमिरेका और चीन आमने-सामने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने मंगलवार को चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिएची के साथ मीटिंग की। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मीटिंग में अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी कि वह रूस को किसी भी तरह की सैन्य या आर्थिक सहायता न दे। इटली की राजधानी रोम में हुई यह यह मीटिंग 7 घंटे तक चली। खुदरा महंगाई दर फरवरी महीने में 6.7 देश में एक बार फिर से महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. सोमवार को केंद्र द्वारा खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खुदरा महंगाई दर फरवरी महीने में 6.7 तक पहुंच गई है. जनवरी, 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.01 फीसदी पर रही थी. वहीं, फरवरी, 2021 में यह 5.03 फीसदी पर रही थी. शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन तेजी शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 पॉंइंट्स की बढ़त के साथ 56,618 पर कारोबार कर रहा है। इसके सभी 30 में से 26 शेयर्स ऊपर हैं। पेटीएम का शेयर 3% नीचे है।