Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Mar-2022

आतंकियों के निशाने पर मध्यप्रदेश ! आतंकियों के निशाने पर MP! भोपाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने मध्यप्रदेश आतंकियों के निशाने पर है। ये खुलासा मध्यप्रदेश ATS के हाथ लगे आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (JMB) के चार आतंकियों से पूछताछ में हुआ है। इन आतंकियों का टारगेट एमपी में अपने आतंकी संगठन का स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार करना था वे भोपाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। । इसके लिए वे समुदाय विशेष के युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें जमात-ए-मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश संगठन में भर्ती करने के मिशन में जुटे थे। अपना नेटवर्क तैयार करने के लिए चारों आतंकियों ने धर्म का सहारा लेकर मस्जिद-मदरसों में पैठ बना ली थी, जहां वे आलिम के बहाने युवाओं से संपर्क कर रहे थे। इसके अलावा ये आतंकी कॉलेज में पढ़ रहे युवक-युवतियों पर भी डोरे डाल रहे थे। वे अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही ATS ने उन्हें दबोच लिया। उमा भारती ने शराब दुकान को बनाया निशाना मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को एक शराब दुकान को निशाना बनाया। उमा अचानक भोपाल की एक शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर से बोतलें फोड़ दीं। पूर्व सीएम शाम करीब साढ़े 4 बजे भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी पहुंचीं। यहां आजाद नगर में शराब की एक दुकान है। उमा दुकान में घुसीं और पत्थर से बोतलें तोड़ दीं। उमा कई बार राज्य में शराबबंदी की मांग कर चुकी हैं। एक बार फिर चर्चा मेंपंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने व्यासपीठ से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म को देखने जरूर जाएं। फिल्म में दिखाया गया है कि हमें दूसरों ने नहीं, बल्कि अपनों ने ही डुबोया है। वर्तमान में इंदौर के देपालपुर के 24 अवतार में पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। जबलपुर में प्लेन ओवर-रन में पायलट का फॉल्ट जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट शनिवार को ओवर रन होकर रनवे से कच्चे में उतर गई थी। फ्लाइट मिसलैंडिंग केस में मुंबई-दिल्ली से आई एविएशन एक्सपर्ट टीम ने जांच पूरी कर ली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट दी गई है। हादसे के लिए पायलट को दोषी बताया गया है। पायलट ने रनवे पर 30m आगे जाकर गलत लैंडिंग की। वह चाहता तो प्लेन को उड़ा कर फिर से लैंड करा सकता था। भगोरिया मेले को बदनाम करने की कोशिश अलीराजपुर के पवित्र आदिवासी उत्सव भगोरिया मेले को बदनाम करने की कोशिश की गई है. दरअसल अलीराजपुर जिले में चल रहे भगोरिया हाट में आदिवासी युवती के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत कर दी. जिसका वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद विपक्ष समेत आदिवासी अधिकारों के लिए काम करने वाले कई संगठनों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.