Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2022

डुमना एयरपोर्ट में उस वक्त बड़ा हादसा होते होते टल गया जब दिल्ली से जबलपुर एयर इंडिया की ई 6 फ्लाइट लैंडिंग के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गई वही फ्लाईट में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई,जानकारी अनुसार एक बजे के करीब दिल्ली से जबलपुर आ रही एयर इंडिया का प्लेन जैसे ही हवाई पट्टी पर उतरा वैसे ही अनियनत्रित होकर फिसलते हुए सीधे हवाई पट्टी से नीचे उतर कर फिसलता हुआ आगे तक निकल गया वही पायलेट की सूजभूज के चलते प्लेन को समय रहते रोक लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया,वही अंदर बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया,हादसा होने के बाद त्तकाल मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुँच गयी वही एक एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया,जहा किसी भी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नही है,वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी व एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए,जहा मौके पर पहुँच कर आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जाँच के आदेश जारी किए। जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा नेशलन लोक अदालत का आयोजन जहाँ आपको बता दे की नेशनल लोक अदालत में उपभोक्ताओं के लंबित प्रकरण में निराकरण किये जाने लोक अदालत का आयोजन किया गया जहा लोक अदालत में बैंक संबंधी प्रकरणों,जलकर,चैक बाउंस,बिजली संबंधी प्रकरण व तमाम प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालत लगाई गई जहा नेशनल लोक अदालत में 72 खंडपीठ का गठन किया गया जिसमें उपभक्ताओ के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है,वही प्रकरण में 30 प्रतिशत की छूट के साथ साथ ब्याज माफ कर उपभोक्ताओ को मूल की रकम सेटलमेंट के लिए नेषनल लोक अदालत लगाई गई गोराबाजार थाना क्षेत्र टेमर भीटा से आई पीड़ित रेशमा पटेल ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की उसका विवाह 4 वर्ष पूर्व कृपाल पटेल निवासी टेमर भीटा से हुआ था वही लगातार पति उसे प्रताड़ित करता था जहा तीन दिन पहले पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसके दो साल के बेटे को लेकर मौके से भाग गया जहा 3 दिन बाद भी बेटे का कुछ पता नही है वही पति कृपाल पटेल ने अपना फ़ोन बंद करके रखा हुआ है, जिसकी शिकायत उसने गोराबाजार थाने में ले कर गयी लेकिन उसकी रिपोर्ट थाने में नही लिखी जा रही,जहा महिला ने गुहार लगाते हुए उसके बेटे को वापिस लाये जाने मांग की है। जहा एसपी ने पीड़ित महिलला को उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वसन दिया है 03 जबलपुर के पनागर में देर रात अभिमन्यु चौक पर चार बदमाशों ने बाइक सवार युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पनागर पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पनागर एसआई एसपी उपाध्याय के मुताबिक विनोबा भावे वार्ड निवासी संदीप पटेल (36) प्राइवेट जॉब करता है। शुक्रवार रात वह दोस्तों मोहित रजक व अंकित पटेल के साथ बाइक से निकला था। रात 10.45 बजे के लगभग तीनों अभिमन्यु चौक में रहने वाले आकाश प्रजापति के घर पहुंचे। इसके बाद रात 11 बजे वे घर के लिए निकल रहे थे। अभिमन्यु चौक पर पहले से चारों आरोपी मौजूद थे। चाराें ने संदीप को रोका और उस पर चाकू व रॉड से दनादन वार करने लगे। जबलपुर मध्य प्रदेश लघु कर्मचारी संघ के बैनर तले आज क्षेत्रीय विधायक माननीय पूर्व मंत्री तरुण भनोट जी के यहां पर एक ज्ञापन लेकर पहुंचे कर्मचारी संघ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कर्मचारी लोगों का वेतन भी बहुत दिनों से हड़ताल चल रही है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही मेडिकल कॉलेज की काफी दिनों से हड़ताल चल रही है जिसमें कि आज मेडिकल कॉलेज में नियम पूर्वक भर्ती नहीं की जा रही है इस के संदर्भ में आज माननीय श्री तरुण भानगढ़ जी विधायक जी के पास समस्या लेकर पहुंचे जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने बीती देर रात पिस्टल खोंसे से एक युवक को रंगे हाथों धर दबोचा है। युवक के पास से पुलिस ने पिस्टल जप्त करते हुए। पिस्टल के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। गढ़ा एसआई नीलेश ने बताया कि गुरुवार की दरमियानी रात मुखवीर से सूचना मिली की पिसंहारी मडिया के पास एक युवक पिस्टल खोंस कर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है मुखबिर की सूचना मिलते ही मुखबीर के बताए हुए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जिसमें आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया जिसने अपना नाम शुभम कलार पिता मुन्ना लाल कलार नरसिंहपुर का रहवासी बताया जो किसी काम से शहर अपने दोस्त के घर आया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल जप्त करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पिस्टल के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। रंगे हाथ पकड़ने में पुरुषोत्तम,आरक्षक आशीष,अजय,शिवेंद्र,बालमुकुंद,शैलेंद्र, की सराहनीय भूमिका रही। जबलपुर में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो पर प्रशासन ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। लेकिन मिलावट करने वाले अब अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गए है।  गौर इलाके में गुप्ता स्वीट्स की  दूकान पर खाद्य विभाग के अधिकारीमाधुरी मिश्रा जब जांच करने पहुंची तो दुकानदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार के साथ विवाद करने लगा।  विवाद की सुचना मिलने पर गौर  पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराया।  खाद्य अधिकारी की  शिकायत पर पुलिस ने  दुकानदार पर मामला पंजीबद्ध किया है।