Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Mar-2022

Jabalpur थाने में अफरा तफरी 01 जबलपुर के रांझी थाने में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी जब अचानक थाने में खड़े जब्त वहानो में आग लग गई,आग की लपटें देख थाने में अफरा तफरी मच गई ,वही आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग में दी गयी।वही सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने तत्काल आग बुझाने शुरू किया .जहा आग लगने से 27 वहान जलकर खाक हो गए। थाना प्रभारी विजय परस्ते ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सफाई करने आई निगम कर्मचारी द्वारा कचरा इकठ्ठा कर उसमें आग लगा दी गयी जो हवा चलने से फैल गयी जिस कारण वहानो में आग पकड़ ली जिसमे समय रहते दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया गया। 02 अधारताल थाना अंतर्गत न्यू राम नगर में आवरा स्वानो द्वारा एक चीतल को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है,जहा न्यू राम नगर में जब सुबह बस्ती वाले उठे तो उन्हें एक चीतल मृत अवस्था मे दिखाई दिया ,जो पूरी तरह से कुत्तों द्वारा नोचा गया था, वही बस्ती वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्त चीतल के संबंध में पूछताछ की गई जहा कुत्तों द्वारा चीतल को मारा जाना बताया गया,वही पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है 03 पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियो और शहर वासियों को लज़ीज भोजन उपलब्ध कराने प्लेटफार्म नं 6 के बाहर रेल कोच रेस्ट्रोरेंट का शुभारंभ किया गया है, जहा महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष और महिला सदस्यों के साथ साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेल कोच का उद्घाटन किया इस दौरान रेल कोच रेस्ट्रोरेंट में बनने वाले लज़ीज भोजन का लुफ्त सभी अतिथिगण ने उठाया वही साजिद खान रेलवे के मीडिया प्रभारी ने बताया की रेल कोच रेस्ट्रोरेंट का उद्घटान आज महिला कल्याण संघ की महिलाओ के द्वारा किया गया जहा इस रेल कोच रेस्ट्रोरेंट में सभी आने जाने वाले यात्रियो और शहर वासियों की शुद्ध शाखा हारी भोजन इस रेस्ट्रोरेंट में काफी किफायती दाम में मिल सकेगा। 04 जबलपुर के गोसलपुर क्षेत्र में हुए पिछले दिनों राहुल राजपूत की हत्याकांड मामले में जबलपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों आरोपियों से कढ़ाई के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों आरोपियों ने शराब के लिए पैसों की उधारी के चलते राहुल राजपूत की हत्या कर दी है वही पुलिस ने तीनों आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू और रॉड भी जप्त कर ली है वही आरोपियों द्वारा राहुल राजपूत के परिजनों से फिरौती की मांग भी की गई थी जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने जा रही है