Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Mar-2022

गया में बोलेरो के साथ शख्स को जिंदा जलाया गया में एक बोलेरो के अंदर शख्स को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मामला अतरी थाना इलाके का है।नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल बेलदरिया मोड़ के पास अपराधियों ने बोलेरो सहित एक आदमी को जिंदा जला दिया। लोगों की नजर जली हुए बोलेरो पर पड़ी। गाड़ी के पास लोग पहुंचे तो देखा कि एक जला हुआ कंकाल पड़ा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन, खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। कर्ज के चलते मां के सामने खुद को मारी गोली आरा में रिटायर्ड सूबेदार के बेटे ने मां के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मां कलावती देवी के अनुसार उस पर 20 लाख का कर्ज था। वो डिप्रेशन में चल भी था।यह मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक मोहल्ले का है। मां ने बताया कि गुरुवार रात उसने मुझे कमरे में बुलाया और कहा, 'मां, कर्जदारों ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कहा कि अगर कर्ज नहीं दिए तो मैं घर पर आऊंगा और अच्छा नहीं होगा।' यह कहते हुए उसने कट्टा निकालकर खुद को सिर में गोली मार ली। कुछ देर के लिए मैं सन्न रह गई। फौरन मैंने डॉक्टर और बेटी को फोन कर जानकारी दी। शराब के लिए पिता का सिर फोड़ा छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब पीने से मना करने पर शुक्रवार को एक युवक ने अपने ही पिता पर टंगिया से वार कर दिया। बुजुर्ग पिता को परिजनों ने संजीवनी एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर है। जबकि नशे में धुत बेटा अभी घर में पड़ा हुआ है। पुलिस को वारदात की सूचना अभी मिली है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जा रही है। मोदी का मिशन गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 और 12 मार्च को गुजरात का दो दिवसीय दौरा चल रहा है। एयरपोर्ट 9 किमी लंबे रोड शो के बाद पीएम मोदी BJP ऑफिस कमलम में मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आ रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यही टोपी पहने हैं, जिसमें कमल और गुजराती में BJP लिखा हुआ है। मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है, जिसमें 4 लाख लोग जुटे हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के CM रहे हैं। सेंसेक्स 85 पॉइंट्स बढ़कर 55550 पर बंद बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 85.90 पॉइंट्स बढ़कर 55,550 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 अंक की बढ़त के साथ 16,630 पर बंद हुआ। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स बढ़त में हैं।