MP में गर्ल्स स्कूल में प्यून देख रहा था पोर्न वीडियो इंदौर के एक गर्ल्स स्कूल में प्यून की गंदी हरकत सामने आई है। स्कूल में परीक्षा चल रही थी और प्यून वहीं बैठकर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहा था। स्कूल के अंदर छात्राएं परीक्षा दे रही थी। DEO जब स्कूल में इंस्पेक्शन करने पहुंचे तो प्यून को मोबाइल में पोर्न वीडियो देखते पकड़ा। DEO ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। निलंबन के दौरान अगर उसके आचरण में सुधार नहीं होता है तो उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। गर्लफ्रेंड के लिए भाई ने भाई को चाकू मारा इंदौर में लव ट्रायएंगल में भाई ने भाई का गला रेत दिया। गर्लफ्रेंड को लेकर दो दिन पहले दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। विवाद बढ़ा तो बुआ के लड़के पर मामा के लड़के ने चाकू से वार किए। इससे उसकी गले की नस कट गई। वह ICU में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना मीना पैलेस कॉलोनी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। धार में 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचा मध्यप्रदेश के धार में एक बार फिर 3 कुत्तों ने एक साथ 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। मामला बड़लीपुरा गांव का है। यहां घर से दूर खेल रही बच्ची पर 3 कुत्तों ने धावा बोला। बच्ची के सिर और शरीर में कुत्तों ने गहरे घाव कर दिए। परिजन बच्ची को पड़ोसी की बाइक से 12 KM दूर धार जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उसे पीठ और गले में 15 टांके आए हैं। धार में इस तरह की यह चौथी घटना है। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। MP में हवा-पानी का अलर्ट मध्यप्रदेश में 15 मार्च के बाद ही गर्मी का असर दिखने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में रतलाम, गुना, सागर में हल्की बूंदाबांदी हुई है। नीमच और उज्जैन जिले में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे नीमच, मंदसौर, रतलाम, छिंदवाड़ा भिंड व मुरैना में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।