Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Mar-2022

Ukraine ने रूस से आजाद किया शहर, भारतीय छात्र को लगी गोली रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. अपनी शर्तें मनवाने को लेकर हमलावर पुतिन की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 9वां दिन है. यूक्रेन का दावा है कि उसने कीव के पास मौजूद Bucha शहर को रूसी सैनिकों से आजाद करा लिया है. कहा गया है कि वहां अब यूक्रेन का झंडा लहरा रहा है। जपोजिरिया एटमी प्लांट में आग जंग के नौंवे दिन रूसी सेना की गोलीबारी से जपोजिरिया एटमी प्लांट में आग लग गई है। हालांकि निदेशक अलेक्जेंडर स्टारुख ने कहा कि प्लांट सुरक्षित है, रूसी सेना ने गोलीबारी के बाद एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग में कब्जा कर लिया है। लेकिन वे यूक्रेनी बचाव दल के फायर फाइटर्स को प्लांट में जाने से रोक रहे हैं। भारतीय छात्र को लगी गोली यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में मौजूद केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा है कि ख़बर मिली कि कीव से आ रहे एक छात्र को गोली लग गई और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया. उन्होंने कहा कि हम कम से कम नुकसान में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में मामूली गिरावट देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 396 नए केस सामने आए हैं और 201 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई। शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट शेयर बाजार में आज भी भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 पॉइंट्स टूटकर 54,358 पर पहुंच गया है। एशियन पेंट्स का स्टॉक 6% नीचे है।