Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Mar-2022

01 जिला न्यायालय में एक फर्जी वकील पकड़ा गया जिसे जिला न्ययालय ले से पकडर ओमती थाने ले जाया गया, जहा ओमती थाना प्रभारी ने बताया कि जिला न्यायालय में एक युवक वकील की ड्रेस में कागजात लेकर घूम रहा था,वही जब कोर्ट परिषर में जब बार कॉउंसील के अध्यक्ष सम्मत्ति सैनी और सचिव राजेश तिवारी ने युवक को देखा तो उससे पूछा की कौन हो और कहा प्रैक्टिस कर रहे हो तब युवक ने बताया की वह अधिवक्ता है लेकिन किसके पास प्रैक्टिस कर रहे हो का जवाब युवक नही दे पाया युवक ने अपना नाम राजेश विश्वकर्मा निवासी माँगेगाव बताया जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पूछताछ की जा रही है। 02 जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत 11 फरवरी को दिन दहाड़े बिलहरी में महाराष्ट्र बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने के लिए तो लुटेरों ने ना सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी बल्कि लुटेरों ने करीब लाखो री लूट कर मौके से फरार भी हो गए, लुटेरे इतने शातिर थे कि उन्होंने अपनी लोकेशन ट्रेस करने तक का मौका भी पुलिस को नहीं दिया,घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा एस.पी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी 03 जबलपुर निगम की जो 24 सौ दुकानें हैं उनका किराया बढ़ाया गया है 1 मार्च 2022 से आय में वृद्धि करने के लिए प्रति 5 वर्षों में किराया बढ़ाया जाता है दुकानों का 20% वृद्धि कर दी गई है बहुत ज्यादा फर्क नहीं आता है लेकिन कुछ वृद्धि तो होती है जिसमें ₹200 ₹600 ₹800 दुकान का किराया है इसमें सिर्फ 20% की वृद्धि की गई है स्टेडियम के पास में 64 दुकानें हैं जो पहले वृद्धि कर दी गई थी इसलिए उन दुकानों का अभी वृद्धि नहीं हुई है 04 जबलपुर प्रदेश व्यापी हड़ताल है जबलपुर नगर निगम में यह संदेश दिया गया है कुछ मांगे हमारी मान लेते हैं इसके लिए हम शांत हो जाते हैं फिर उसके बाद में लड़ाई चलती ही रहती है कर्मचारी हमारा 18 अट्ठारह घंटे काम कर रहा है उसके बाद भी प्रशासन कुछ देख नहीं रहा पा रहा है बाइट सुनते ही लगा 05 कुशवाहा समाज की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिसमें कि कुशवाहा समाज की पुश्तैनी संपत्ति जो है खतरे में नजर आ रही है जिसके चलते आज कुशवाहा समाज के लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी व्यथा रोई है 06 यूक्रेन के साथ युद्ध छेड़ने के बाद से रूस का भी बहिष्कार देखने को मिल रहा है. इस बीच रूस ने भी उन देशों पर पाबंदियां लगाई हैं जो उसके खिलाफ हैं. इस बीच रूस से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाया गया है कि रूस अपने रॉकेट से कुछ देशों के झंडों की तस्वीर को हटा रहा है, वहीं भारत का झंडा उसपर रहने देता है.