Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Mar-2022

ऑटो कंपनी मैनेजर को घसीट ले गई मौत सड़क पर खड़े होकर दोस्त से बात कर रहे युवक को निजी बस ने टक्कर मार दी। युवक बस के नीचे आ गया और बस 20 फीट तक घसीट ले गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह भीलवाड़ा में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर था। इस हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। युवक की 5 साल पहले शादी हुई थी। कोई बच्चा नहीं है। पत्नी के साथ वह भीलवाड़ा में ही रहता था। लेडी डॉन का SP को चैलेंज राजस्थान की लेडी डॉन की लिस्ट में अनुराधा चौधरी, रेखा मीणा के बाद एक और नाम जुड़ गया है। ये है नागौर की कमला चौधरी। लेडी डॉन के तौर पर अपने आप को पेश करने वाली कमला भी सोशल मीडिया के जरिए नेताओं और पुलिस अफसरों को धमकी दे रही है। उसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें वह नागौर एसपी राममूर्ति जोशी को चैलेंज कर रही है। सोन में डूबे 2 दोस्त, एक अब भी लापता भोजपुर जिले के कोईलवर में सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के दौरान 2 दोस्तों की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। दो अन्य की जान वहां मौजूद लोगों ने बचा ली। घटना मंगलवार दोपहर बाद की है। मृतकों में जिले के चौरी थाना क्षेत्र के निवासी शिव मंगल सिंह का 15 साल का बेटा रौशन कुमार और उसका साथी अभिषेक है। दोनों आरा के नवादा इलाके में रहकर पढ़ते थे। भोले की बारात में बदमाशों का उत्पात छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बदमाशों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया है। यहां महाशिवरात्रि के दिन लोग भोले की बारात निकाल रहे थे। इसी बारात में ये बदमाश भी शामिल हो गए और 3 लोगों पर ब्लेड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। इतना ही नहीं इन्होंने मिलकर भरी भीड़ के सामने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा भी है। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। सेंसेक्स 778 पॉइंट्स गिरकर 55468 पर बंद शेयर बाजार में आज भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 778 पॉइंट्स (1.38%) गिरकर 55,468 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188 अंक (1.12%) टूटकर 16,605 पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयर्स की जमकर पिटाई हुई है। मारुति का स्टॉक 5.9% नीचे और टाटा स्टील का शेयर 5.6% ऊपर रहा।