Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Mar-2022

रूसी एयरट्रूपर्स ने बोला हमला रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर हमले तेज कर दिए हैं। यहां पर रूस ने अपने एयरट्रूपर्स को उतारा है। अब खबर आ रही है कि इन एयरट्रूपर्स ने एक अस्पताल पर हमला बोल दिया है। जानकारी के मुताबिक, रूसी और यूक्रेनी सैनिकों के बीच जंग जारी है। तानाशाहों को हमेशा कीमत चुकानी पड़ती है यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। राजधानी कीव और खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US कांग्रेस को संबोधित किया। संबोधन में बाइडेन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की और पुतिन को ढुलमुल चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि तानाशाहों को हमेशा कीमत चुकानी पड़ती है। वहीं अगले ही पल बाइडेन ने साफ कर दिया कि अमेरिकी सेना यूक्रेन की जंग में शामिल नहीं होगी। कोरोना के 7,554 नए मामले सामने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई। जयप्रकाश चौकसे अब हमारे बीच नहीं वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने बुधवार को 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे पिछले काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें सिनेमा का एनसाइक्लोपीडिया माना जाता था। एक बार फिर वर्षा की संभावना ठंड की विदाई व गर्मी की दस्तक के बीच देश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सिस्टम बनने जा रहा है। इसके कारण राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आज छुटपुट वर्षा हो सकती है।