Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Feb-2022

बोरे में बंद मिली युवती की लाश, रेप की आशंका कोईलवर थाना क्षेत्र के धंडीहा गांव के दक्षिण बांसवाड़ी में प्लास्टिक के बोरे में बंधा एक युवती का शव बरामद किया गया। काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी और उसमें सवार कुछ लोगों ने बंद बोरे को बाहर फेंक भाग निकले। बच्चों ने देखा तो परिजनों को बताया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चौकीदार की मदद से बोरा खुलवाया तो अंदर एक युवती का शव मिला। लड़की के हाथ-पैर प्लास्टिक की रस्सी से बंधी मिला। पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। रातभर धमाके होते रहे, डर के मारे घर में कैद रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भारतीय स्टूडेंट दहशत में है। कीव में जहां हमला हुआ है, वहां भी कुछ स्टूडेंट फंसे हुए हैं। यहां सुपर मार्केट से लेकर ATM तक में भीड़ है। इंडियन स्टूडेंट को ऐंबेसी ने फ्लैट से बाहर निकलने काे मना कर दिया है। कहा गया है कि 6 दिन जैसे भी वैसे निकालो। जितना सामान और पानी पड़ा है उसमें 6 दिन निकालने हैं। उन्होंने फ्लैट से निकलने के लिए मना किया है। कहा गया है कि गलती से भी बाहर मत निकलना। मारपीट और दूसरी घटना हो सकती है। थप्पड़ से सदमा, नाबालिग बेटी की मौत 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल के शक में पिता ने स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को थप्पड़ मार दिया। इससे वह सदमे में आ गई। घर पहुंचते बेसुध हो गई और उसके नाक से खून निकलने लगा। परिजन उसे ईडर (गुजरात) ले गए। वहीं उसकी मौत हो गई। इस मामले में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। न ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। निवेशकों को 13.4 लाख करोड़ का घाटा रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई लड़ाई से भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को आज जमकर घाटा हुआ है। इनको 13.4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.68 लाख करोड़ रुपए था जो गुरुवार को 242.28 लाख करोड़ रुपए हो गया।