Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Feb-2022

पूरी दुनिया में मची हलचल युद्ध के हालत, केंद्र सरकार अलर्ट यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई हफ्तों से तनाव चरम पर है. अब यूक्रेन में जंग जैसे हालात बन गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा. भारत इन खतरों को देखते हुए यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने की योजना बना रहा है. केंद्र सरकार ने कई एयरलाइन कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है. योजना के तहत सरकार यूक्रेन तक अतिरिक्त उड़ानें भेजेगी और भारतीय नागरिकों को भारत लाने की सुविधा मुहैया कराएगी. रूस ने यूक्रेन में भेजी सेना यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता देने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को उन दोनों इलाकों में भेजने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. अब रूसी सेना Donetsk और Lugansk क्षेत्र में जाएगी. जहां यूक्रेन विरोधी और रूसी समर्थक मौजूद हैं. कोर्ट में बुधवार को होगी अहम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट बुधवार को पेगासस मुद्दे पर पिछले साल 27 अक्टूबर के बाद पहली बार याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई करेगा। तब अदालत ने भारत में कुछ लोगों की निगरानी के लिए इस्राइली स्पाइवेयर के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय पैनल के गठन का आदेश दिया था। हार्दिक ने गुजरात सरकार को दी चेतावनी गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, "साल 2015 के पाटीदार आंदोलन के दौरान दर्ज किए सभी आपराधिक मामले अगर 23 मार्च तक वापस नहीं लिए गए तो वो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे." दरअसल, साल 2015 में पाटीदार समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के तहत (Reservation) की मांग को लेकर आंदोलन हुआ था जिसके बाद कई युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान इस साल मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि 2022 में मानसून की शुरुआत जबर्दस्त होगी और सीजन का अंत सामान्य के आसपास 96 से 104 फीसदी के साथ होगा। औसतन 880.6 मिमी बारिश हो सकती है। एजेंसी ने कहा है कि मानसून के व्यापक पूर्वानुमान के लिए वह जरूरी आंकड़े जुटा रही है। उसके बाद अप्रैल में वह विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी। वायरस के 13 हजार 405 नए केस देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब दिन पर दिन घटते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 405 नए केस सामने आए हैं और 673 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 19 हजार 968 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. देश में पिछले दिन 37 हजार 901 लोग ठीक हुए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है. शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की खबरों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब रही। बीएसई का सेंसेक्स 1000 अंक टूटकर 57 हजार के स्तर के नीचे खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने भी 299 अंकों की भारी गिरावट के साथ 17 हजार के नीचे आकर कारोबार शुरू किया।