Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2022

पंचायत से लेकर सरपंच और सचिव ने मिलकर स्कुली बच्चो के लिए बना दिया मौत का कुंआ 440 वोल्ट के तार के करंट से पिता और पुत्री की मौत और प्रेमी से प्रमिका ने नही की शादी तो कर दी हत्या जनपद शिक्षा केन्द्र किरनापुर के अंर्तगत आने वाली शास माध्यमिक विद्यालय बम्हनगाव मे ग्राम पंचायत का मामला है आईए हम आपको इस खबर को पूरी तह तक ले चलते हैं । आंगनवाड़ी पंचायत भवन और १से ८ वी तक कि कक्षा की भवन है जो बच्चो को परिसर प्रवेश गेट से ५.१० मीटर दूर स्थित नाली को पार करना पड़ता है जिससे पार करते वक्त दुर्घटना घटित हो सकती है। जबकि यह नाली २ फूट धरातल स्थल से ऊंची एवं नाली २ से ३ फूट नीचे गहराई है जिससे बच्चो से लेकर बुजुर्ग लोगो को परिसर के अन्दर आने जाने वालों को नाली से अत्याधिक खतरा बना हुआ है। पंचायत ने वह आंगनवाड़ी एवं स्कूल के बच्चो के लिए मौत का कुआं बना दिया है। वारासिवनी नगर के वार्ड क्र सात मे मोक्षधाम हनूमान मंदिर के पास घर के आंगन मे वेल्डिंग कार्य करते समय पास के बिजली के पोल से एल टी लाईन का कंडेक्टर तार 440 वोल्ट का टूट कर पिता व पुत्री के उपर ही गिर गया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनो की दुखद म्रत्यू हो गयी। जानकारी मिलते ही विधायक प्रदीप जायसवाल तत्काल घटनास्थल पर पहुचे उन्होंने इस तरह की घटना की पुनरावत्र्ति न हो इसके लिए घटनास्थल पर ही सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एसाथ ही हादसे के प्रति गहरा दुख प्रकट कर मृतक परिवार को न पा से राशि एव्यक्तिगत राशि प्रशासन से तत्काल मुआवजा राशि के साथ ही परिवार के एक सदस्य को विभाग में योग्यता अनुसार कार्य दिलाने की बात कही। बैहर थाना के ग्राम सीताडोंगरी में उस समय सनसनी फैल गयी जब २० वर्षीय युवती का शव एक यात्री प्रतीक्षालय में खुन सा सना हुआ पाया मृृतिका युवती तारा मराठे ग्राम बंजारीटोला थाना मलाजखंड की निवासी है जो १९ फरवरी को ग्राम पिपरिया अपने मामी के यहां शादी के कार्यक्रम में आई हुई थी बताया जाता है कि युवती की शादी जुड़ चुकि थी और युवती अपने प्रेमी युवक शिवप्रसाद लांजेवार ग्राम सिधी उगली निवासी से शादी करना चाहाती थी लेकिन कुछ अनबन के चलते प्रेमी युवक व सहयोगी योगेश ने मौत के घाट उतार दिया। और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यात्री प्रतीक्षालय फेंक दिया गया। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही प्रेमी युवक शिवप्रसाद लांजेवार व सहयोगी योगेश को गिरफ्तर कर लिया है । पटवारी प्रशिक्षण संस्थान में ६ म प्र स्वतंत्र कंपनी द्वारा संचालित ८ वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित हो रहे कैडेटस ने ०.२२ डीलक्स रायफल से निशाना लगाना सीखाए ग्राम भरवेली स्थित पुलिस फायरिंग रेंज में कैम्प कमाण्डेन्ट लेफिटनेंट कर्नल एम रविचंद्रन के नेत्रत्व में १२३ कैडेटस ने निशाना साधकर टरगेट पर गोली चलाई। अगले दो दिनों तक कैडेटस को ०.२२ डीलक्स रायफल से निशाना लगाने का अभ्यास कराया जायेगा । कैम्प में प्रतिदिन की तरह आज भी डिलए मैप रीडिंगए एफ सी बी सी तथा अन्य एन सी सी विषयों की कक्षाएं आयोजित की गई। ग्राम बिरसा गांव में संचालित पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति पिछले 32 वर्षों से मछली पालन का कार्य कर रही है बावजूद इसके भी उन्हें स्थानी कर्मशाला जलाशय का पट्टा नहीं दिया जा रहा है समिति के सदस्य पिछले कई वर्षों से मामले को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन इसका निदान अब तक नहीं हो पाया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार को करमसर राजाला से पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर 10 वर्षों के लिए प्रदान किए जाने की मांग की है जिसमें उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा कराने की गुहार लगाई है। नगर के जिला अस्पताल में रोटरी क्लब ऑफ बेनगंगा द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच एवं उपचार किया जा रहा है शिविर में डॉ अपूर्व स्थापक जबलपुर से एवं नगर की डॉ निधि नेत्र सर्जन की प्रमुख उपस्थिति में हुआ इस शिविर में लगभग ढाई सौ बच्चों का पंजीयन कराया गया वही जिस बच्चों को नेत्र के ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें ऑपरेशन के लिए जबलपुर भिजवाया जाएगा एवं उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।