Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2022

01 जबलपुर खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई पहुंचे कलेक्टर कार्यालय में कर रहे उपार्जन की समीक्षा जबलपुर संभाग के कलेक्टर और खाद्य अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक गेंहूं समेत अन्य फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी,भंडारण और परिवहन जैसी व्यवस्थाओं की कर रहे समीक्षा 02 जबलपुर के नर्मदा घाट में पंडितों का आतंक ग्वारीघाट में पूजा के नाम शासकीय भूमि पर कब्जा कर बैठे पंडित मां नर्मदा के दर्शन करने आऐ भक्तों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ही नजारा आज सामने आया जब एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मां नर्मदा के घाट पहुंचा और वह पंडित के तखत में बैठ गया पंडित ने उससे अभद्रता करते हुऐ उसे उस स्थल से भगा दिया और भारे लोगों के बीच, पंडित ने उस परिवार की खूब बेइज्जती की, और धमकी देने लगा कि भी मेरे पास एक जगह का लाइसेंस है और पुलिस वर्दी वाली फोटो दिखा कर उसे डराने लगा कि मैं पंडित बस नहीं हूं मैं पुलिस में भी हूं यह कहकर उस व्यक्ति को वाह से उसके परिवार सहित उसे भगा दिया गया. यह पूरा कारनामा किया बंदूक वाले पंडित जी ने जो पंडित लोगों को सद्बुद्धि परित्यक्ता का उपदेश देते हैं वह आज नर्मदा घाटों पर आए घूमने लोगों को बैठने भी नहीं देते 03 बेलखेड़ा थाना अंतर्गत सुनाचर ग्राम में खेत पर तकबारी के लिए रहने वाला प्रजापति परिवार सिलेंडर फटने की बजह से बुरी तरह झुलस गया। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनाचर ग्राम में बृजेश सिंह के खेत में खिल्लु प्रजापति अपनी पत्नी आरती के साथ मजदूरी का काम करता है।और खेत में ही टपरिया बना कर रहता है। बीती दोपहर चाय बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे आरती बुरी तरह से झुलस गई। वहीँ पत्नी को बचाने के दौरान पति खिल्लु भी झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर ज्ञायालों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना किया है। 04 जबलपुर सांसद राकेश सिंह और जबलपुर जिला कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संग्राम सागर तालाब का निरीक्षण किया पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए संग्राम सागर तालाब को विकसित किया जाएगा और यहां पर कैफेटेरिया आदि का निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी और नगर निगम के द्वारा किया जाएगा 05 जबलपुर के मंडी मदार टेकरी मैं अली शेरे खुदा मौला मुश्किल खुशा की याद में ऑल इंडिया आई ते मुशायरा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान के कोने कोने से शायर जबलपुर तशरीफ़ लाए हैं बड़ी अकीदत के साथ जनता ने इस सायराना कार्यक्रम का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम में मस्जिदों के इमामौ की भी सम्मान किया गया तमाम लोग मौजूद रहे और ऊपर वाले से दुआ की गए शेर ए हिंदुस्तान में अमन शांति और गंगा जमुना तहजीब कायम रहे और करोना जैसी महामारी हिंदुस्तान से चली जाए