Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Feb-2022

तिरोंडी मायल मे हो रही ब्लास्टिंग के विरोध मे ग्रामीणो का धरना निमटोला में मोक्षधाम के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत मालवाहक ट्रक ने खंबे को मारी टक्कर, विद्युत व्यवस्था ठप्प पिछले 4 दिनों से मॉयल नगरी तिरोड़ी के वार्ड नं 1 व 2 में निवास करने वाले लोगो ने मायल मे होने वाली ब्लास्टिंग का विरोध में शांति पूर्ण तरीके से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है। और यह ग्रामीण पिछले मंगलवार से धरने पर बैठे है इनके अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का कारण लोगो ने यह बताया है कि तिरोड़ी मॉयल में जो ब्लास्टिंग की जाती है वह हैवी ब्लास्टिंग होती है जिससे कि हमारे घरों में दरारें पड़ जाती है इतना ही नही इस हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर घरों की छत और आंगन में आ जाते है जिससे गंभीर घटना होने का खतरा बना रहता है इतना ही नही इससे पहले भी घटनाए हो चुकी है और इसको लेकर पहले भी मॉयल प्रबंधन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई हल आज तक नही निकल पाया जिसके कारण हमें अनिश्चित कालीन धरने पर बैठना पड़ा। वही धरना प्रदर्शन पर पहुँचे तहसीलदार ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया है कि इस पूरे घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी और जल्द ही इसका निराकरण निकाल लिया जाएगा। नगर के वार्ड नंबर 6 में शनिवार की दोपहर एक मालवाहक ट्रक ने विद्युत पोल को टक्कर मार दी जिसके चलते विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया इसके अलावा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बंद हो गई जिससे लोग परेशान होने लगे इस संबंध में लोगों को कहना है कि स्थानी जयंत टॉकीज मैदान में व्यापारियों के बड़े.बड़े ट्रक माल लेकर आते हैं जिसके कारण इस क्षेत्र का आवागमन तू प्रभावित होता ही है साथी आए दिन यहां पर जाम की स्थिति भी निर्मित होती है उन्होंने कहा कि कई बार उनके द्वारा व्यापारियों से मांग की गई कि वह अपनी दुकानों का माल छोटे वाहनों से इस क्षेत्र से लाएं जिससे कि यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े लेकिन व्यापारियों द्वारा बड़े बड़े वाहनों को लाकर इस क्षेत्र में आए दिन यातायात प्रभावित किया जाता है। लांजी_नगर मुख्यालय अंतर्गत ग्राम नेम टोला वार्ड क्रमांक 15 मोक्षधाम के समीप एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई दुर्घटना इतनी भयवह थी की मृत युवक का आधा सर टूटकर अलग हो गया और खोपड़ी के अंदर मौजूद दिमाग वाला हिस्सा सड़क पर अलग-थलग जा गिरा सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 और एंबुलेंस पहुंची जहां से डायल 100 के चालक आबिद शेख द्वारा शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्थानी उत्कर्ष विद्यालय में स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने एवं युवा जो नशे से आदी हो गए हैं उन्हें कैसे दूर किया जाए इसको लेकर नशा मुक्ति संगठन द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को नशे से दूर एवं जिन युवाओं को नशे की लत लग गई है उन्हें इस नशे से नशा मुक्त कराने के लिए क्या किया जा सकता है इसको लेकर भी नशा मुक्ति संगठन द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया हर साल की तरहा इस साल भी साहस और शौर्य के प्रतीक, महान योद्धा, दूरदर्शी व कुशल प्रशासक, मराठा साम्राज्य के संस्थापक, राष्ट्रकुल के गौरव वीर छत्रपति शिवाजी महाराज देखो मुल्क मराठों का यह,यहाँ शिवाजी डोला था,मुग़लों की ताकत को जिसने तलवारों पर तोला एैसे वीर योध्दा शिवाजी महाराज की जयन्ती को भाजपा ने उन्हें याद करते हुऐ नवनिर्मित मण्डी में स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया शिवाजी एक धर्मपरायण हिन्दु शासक रहे तथा वह धार्मिक सहिष्णु भी थे। हिन्दू पण्डितों की तरह मुसलमान सन्तों और फकीरों को भी सम्मान प्राप्त था।