Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Feb-2022

रूस से युद्ध संकट के बीच यूक्रेन में लगातार दूसरे दिन धमाके हुए हैं। पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों ने एक कार को निशाना बनाया। वहीं, एक गैस पाइप लाइन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया। इन दोनों ब्लास्ट को रूस से युद्ध के ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है। यूक्रेन ने जहां हमले के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है, तो वहीं रूस ने इसे यूक्रेन की साजिश करार दिया है।हमले के बाद यूक्रेन के इमरजेंसी विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। देश में 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन किया। ये देश के विभिन्न शहरों व कस्बों के खेतों में उड़े। ड्रोन से खेतों में दवाओं का छिड़काव करने के काम आएंगे। IPS अरविंद नेगी अरेस्ट लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी (IPS officer) अरविंद दिग्विजय नेगी (Arvind Digvijay Negi) को गिरफ्तार किया है. नेगी को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है. नेगी पर लश्कर के आतंकी को खुफिया दस्तावेज देने का आरोप है. 2011 बैच के IPS अधिकारी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें हुर्रियत टेरर फंडिंग मामले (Hurriyat terror funding case) की जांच के बाद उन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से नवाजा जा चुका है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप भी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि एक फेज में होने वाले इन चुनाव को राज्य में 11 साल बाद कराया जा रहा है। आखिरी मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेलेंगे भारत-वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। वह बायो बबल से हट चुके हैं। BCCI ने उन्हें छुट्टी दे दी है। श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भी उनको रेस्ट दिया जा सकता है। देश में आज 22,270 नए कोरोना मरीज देश में कोरोना की रफ्तार लगातार घटती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज 22,270 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। शुक्रवार को 25,920 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को 30,757 मामले दर्ज हुए थे।