Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Feb-2022

शहर में लगे दो बंद ट्राफिक सिग्रल बने शोभा की सुपारी न हो रहा यातायात नियमो का पालन न हो रहा सुधार कार्य यात्री नहीं माल ढोने के लिये बनी है ब्राडगेज जब मालगाड़ी दौड़ सकती है तो यात्री गाड़ी से परहेज क्यों बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगाया गया प्रतिबंध बड़े शहरो की तर्ज पर बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका और पुलिस विभाग के सहयोग से विगत वर्ष एक निजी कम्पनी को ट्राफिक सिग्रल लगाने का ठेका दिया गया था। जिसके बाद शहर के दो जगह काली पुतली चौक, हनुमान चौक पर ट्राफिक सिग्नल लगाया गया था। लेकिन आज वही दोनो सिग्रलो की यह स्थिति है कि दोनो ही सिग्लन बंद पड़़े हुए है। जिसकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी पर आ गई है और वाहन चालको के द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक का आज नैनपुर में दौरा तय है। महाप्रबंधक के दौरे से फिर एक बार जिले की जनता के जख्म हरे हो गये है। गोंदिया से जबलपुर ब्राडगेज को बने हुए दो वर्ष लगभग हो रहे है परंतु अभी तक गोंदिया से जबलपुर तक यात्रियों के लिये एक पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जा सकी है। जब इस ट्रेक पर धड़ल्ले से मालगाड़ी दौड़ सकती है तो पैसेंजर ट्रेन दौड़ाने में रेल्वे को क्या गुरेज है। क्या अब यह मान लेना चाहिये कि जिस रूट पर रेल्वे को कमाई होगी वहीं पर रेलवे यात्री ट्रेन चलाने में दिलचस्पी लेगा। इस सवाल का जवाब महाप्रबंधक को देना चाहिये। जहां एक ओर बालाघाट के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण मसले पर चुप्पी साधे हुए है वहीं ब्राडगेज के लिये संघर्ष करने वाले युवा नेता अनूपसिंह बैस ने आज महाप्रबंधक के दौरे को लेकर आंदोलन की आवाज बुलंद की है। ब्राडगेज बन जाने के बाद अनूपसिंह बैस का संगठन ही यात्री ट्रेन के लिये सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा १० वीं एवं १२ वीं बोर्ड की परीक्षायें प्रारंभ हो गयी है जो 22 मार्च २०२२ तक चलेगी। परीक्षाओं के संचालन एवं परीक्षर्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार बोर्ड कक्षाओं की ऑफलाईन परीक्षा प्रारंभ हो गई है। १२ वीं बोर्ड का पहला प्रश्नपत्र अंग्रेजी विषय का जिले के ११८ परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। शुक्रवार को १० वीं कक्षा का पहला प्रश्नपत्र हिन्दी विषय के साथ जिले के १३२ परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। १० वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है। शहर मुख्या्षलय स्थित वार्ड नंबर १० बैहर रोड की महिलाओं ने अवैध रूप से बिक रही शराब पर अंकुश लगाने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा भी नई शराब नीति के चलते शराब के दामों में कमी की जा रही है। वर्तमान में शराब के दामों में कमी किए जाने से गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी अधिक शराब पी रहे है। जिससे अपराध व घरेलू हिंसा बढ़ रही है।