Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Feb-2022

शादी के दौरान कुएं में गिरे 30 लोग, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आयी है। यहां पर बुधवार रात कुएं पर रखा स्लैब टूटा और 30 लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में बच्चों, महिलाओं, युवाओं समेत 13 लोगों की कुंए में गिरने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय ये लोग किसी परिजन की हल्दी की रस्म का जश्न मना रहे थे और डांस देख रहे थे. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर लोगों को बाहर निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख कुशीनगर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ये हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'' हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है. महामारी के मामले आज बढ़े देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30 हजार 757 नए केस सामने आए हैं और 541 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 30 हजार 615 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है. आज हफ्ते के चौथे दिन गिरावट शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 50 पॉइंट्स गिर कर 57,901 पर कारोबार कर रहा है। टेक कंपनियों के शेयर्स आज बढ़त में हैं।