Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2022

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही 2022- 23 का अपना बजट पेश करने वाली है जिस पर कि पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का बजट ऐसा होना चाहिए जिसमें की जनता को राहत मिले, पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार अपने आय के साधन तो जरूर बढ़ाए पर जनता के ऊपर बोझ ना पड़े, इसके साथ ही आमजन- माताएं- बहने- ग्रहणी -किसान- छोटे व्यापारियों को लाभ दें,मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ऐलान किया था कि शराबबंदी को लेकर मैं लट्ठ लेकर सड़कों पर उतरूंगी, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस बयान पर अब कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने कहा है कि उमा भारती कब शराबबंदी को लेकर सड़कों पर उतरेगी इसका इंतजार मध्य प्रदेश की जनता और हम भी कर रहे हैं उमा भारती कब सड़कों पर दिखेंगी, एसडीएम आधारताल नमःशिवाय अरजरिया के नेतृत्व में आज प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से हनुमानताल ताल में जैन मंदिर के सामने स्थित आम जनजीवन के लिये खतरा बन चुके जर्जर भवन को तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई । ज्ञात हो कि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने गत दिनों हनुमानताल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान तालाब किनारे वर्षों पूर्व बनाये गये और तभी से अनुपयोगी पड़े इस भवन की हालत और हादसे की आशंका को देखते हुये नष्ट करने के निर्देश दिये थे । करीब 600 वर्गफुट भूमि पर बने इस भवन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है । जन्मदिवस को आजकल की युवा पीढ़ी रोडो में मोहल्लों में खड़े होकर बर्थडे केक काटकर मनाते है इसी तारतम्य में जबलपुर के सुदामा नगर कैलाश आटा चक्की के पास रात्रि 10बजे के आसपास लगभग 30 से 40 युवा अपने दोस्त का जन्मदिवस मना रहे थे।जहां क्षेत्रीय निवासी एवं सामाजिक व्यक्ति संतोष सैनी ने मना किया कि बेटा इस प्रकार से रोड पर खड़े होकर आप लोग अपने दोस्त का जन्म दिवस ना बनाएं एवं जिस तरह से आप लोग के को रोड में फेंक रहे यह अच्छा नहीं है कृपया आप लोग अपने घर जाएं संजय गांधी वार्ड में जल संकट से जूझ रही जनता की समस्या को लेकर पूर्व पूर्व मंत्री लखन घंघोरिया,नगर अध्यक्ष जगत अनु सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम का घेराव कर नारेबाजी की इस दौरान लखन घंघोरिया ने नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन देते हुए 1 महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि संजय गांधी वार्ड में विगत 10 वर्षों में 20 बोर पानी के कराये गए लेकिन गर्मी के कारण सभी फेल हो जाते है,वही क्षेत्रीय जनता को कोसो दूर से पानी लाना पड़ता है,जल संकट से लोग जूझ रहे है,वही नगर निगम द्वारा जल संकट दूर करने पानी की टंकी तो बना दी गयी लेकिन विगत 2 वर्षों से उस टंकी से पानी की सप्लाई अभी तक शुरू नही की गई,कभी टेंडर का रोना तो कभी किसी चीज का रोना निगम द्वारा बताया जा रहा है, वही पूर्व मंत्री लखन घंघोरिया ने कहा कि अगर 1 महीने के अंदर टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नही की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। रांझी स्थित सामुदायिक भवन में कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के नेतृत्व में हितग्राहियो को रोजगार के अवसर देने केंद्र सरकार ,राज्य सरकार की योजना के तहत स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहा इस दौरान स्वरोजगार मेले में नगर निगम व कौशल तकनीकी विकास द्वारा स्ट्रीट वेंडर लोन, युवा उद्यमी लोन, मुद्रा लोन,व अन्य लोन के लिए हितग्राहियों के आवेदन भरे गए , थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि पंकज श्रीवास्तव उम्र 44 खाद्य सुरक्षा अधिकारी विक्टोरिया अस्पताल ने लिखित शिकायत की दिनांक 28-9-21 को उसके द्वारा फर्म सेफायर फूड इंडिया प्रा. लि. (केएफसी रेस्टोरेण्ट) साउथ एवेन्यू माल ग्वारीघाट रोड के प्रभारी धीरज झारिया की उपस्थिति में खाद्य पदार्थ लूज रिफांईड पाम आईल का नमूना लेकर पंचनामा तैयार किया था उक्त नमूने को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था उक्त नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी उक्त जांच रिपोर्ट में लिया गया नमूना अवमानक स्तर का पाया गया तमिल नायडू में एबिवीपी के रास्ट्रीय प्रभारी द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरिफ्तारी के विरोध और 17 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने को लेकर एबिवीबी की प्रदेश मंत्री ने कहा कि तमिल नायडू सरकार इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि जब abvp के रास्ट्रीय मंत्री और कार्यकर्ता जब छात्रा को न्याय दिलाने पहुँचे तो उन्हें 14 दिन की हिरासत में ले लिया गया वही जिस प्रकार से 17 वर्षीय छात्रा को धर्मनतरण के लिए प्रताड़ित किया गया बाथरूम साफ कराया गया,जिसके चलते छात्रा ने आत्महत्या करली जहा आत्महत्या के पहले पीड़िता ने एक वीडियो वायरल किया था जिसमे उसने वार्डन और स्कूल में प्रताड़ित करने की बात कही थी,