Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Feb-2022

राहुल की सुरक्षा में चूक वाराणसी में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां BHU गेट के पास जब राहुल का काफिला गुजर रहा था तो कुछ युवक दौड़ते हुए उनकी SUV के पास पहुंच गए। इतना ही नहीं, उन्हें सीधे फूल-माला भी थमा दिए। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस हाथ बांधकर खड़ी रही। पुलिस ने युवकों को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि, राहुल ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन कम नहीं किया। उन्होंने फूल-माला ली और फिर उनका काफिला आगे बढ़ गया। PM की पठानकोट रैली पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पठानकोट में चुनावी रैली की। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस को दोबारा मौका मिला तो पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे। अब वह भी वहां नहीं हैं। आम आदमी पार्टी को मोदी ने कांग्रेस की फोटो कॉपी बताया। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस पार्टनर इन क्राइम हैं। यह दोनों एक ही तरह से विरोध करते हैं। अजीत डोभाल की सुरक्षा में सेंध दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके लुटियंस जोन में रहने वाले NSA अजीत डोभाल के घर में सेंध लगाने की कोशिश की गई। बुधवार सुबह एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़ने की फिराक में पकड़ा गया। जिसके बाद उसने कहा कि उसकी बॉडी में चिप लगी है और रिमोट से चलाया जा रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उससे पूछताछ कर रही है। यूपी के 'भइयों' को पंजाब में फटकने नहीं देना है कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव में 'खेला' कर रहीं हैं। यूपी की जनसभाओं में वो खुद को यहां की बेटी बताती हैं। यहां की महिलाओं, युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दों पर तीखी बहस करती हैं, लेकिन उनके ये तेवर सिर्फ यूपी बॉर्डर तक रहते हैं। पंजाब पहुंचने के बाद यही यूपी वाले उनके लिए बाहरी हो जाते हैं। सेंसेक्स 145 पॉइंट्स गिर कर 57996 पर बंद शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे दिन गिरावट में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 145 पॉइंट (0.25%) गिरकर 57,996 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक (0.17%) टूटकर 17,322 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग शेयर ज्यादा नीचे रहे।