Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2022

इछावर जनपद पचायत मेंं मुख्य कार्यक्रम इछावर की जनपद पंचायत के प्रांगण मे आयोजित किया गया जहाँ इछावर विधानसभा से भाजपा विधायक करण  सिहं वर्मा ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां इछावर जनपद पंचायत के संरपचो और इछावर नगरषरिषद केे कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे। इस अवसर पर इछावर नगर परिषद के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कैलाश सुराना ओमप्रकाश वर्मा संरपंच हरिप्रसाद सिसोदिया  मनीष विश्वकर्मा,  सहित इछावर एसडीएम एव इछावर तहसीलदार  इछावर नगरपालिका अधिकारी योगेश राठी संरपच सहित बड़ी संख्या मे लोग मोजूद थे।