Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2022

जबलपुर एमपीबी का घेराव करने का कांग्रेस जन जिन्होंने घेराव करने की कोशिश की जिस को पुलिस बल एवं पानी की बौछार करके कांग्रेसियों को भगाया गया बिजली बिल के विरोध में गए थे घेराव करने का अंग्रेजन 14 फरवरी को देश के लिए काला दिन था जब पुलवामा में देश के 40 वीर सपूत आतंकवादी के कायराना हमले में शहीद हो गए थे उनकी शहादत को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा रांझी के दर्शन सिंह तिराहे पर उन 40 वीर सपूतों की शहादत को नमन करते मोमबत्तियां जलाकर शहीदो को श्रद्दाहजली अर्पित की गई, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सिविक सेंटर स्थित उद्यान में स्मार्ट सिटी से कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया । कलेक्टर ने उद्यान के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य में घटिया ईंटो के इस्तेमाल पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने अधिकारियों को इस ओर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये तथा कॉन्ट्रेक्टर को तलब कर फटकार लगाई । कलेक्टर ने सिविक सेंटर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया । इंद्राना के जंगल में तेंदुआ की मौत, शिकारियों ने करंट लगाकर किया शिकार , वन विभाग में हड़कंप में मचा हड़कंप, तेंदुआ के शव को लाया गया जबलपुर, जबलपुर के वैटनरी कॉलेज में हो रहा पोस्टमार्टम,जबलपुर की तहसील मझौली अंतर्गत इंद्राना पुलिस चौकी का मामला,,, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नवनियुक्त 6 जजों को आज अपने पद की शपथ दिलाई गई, हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक स्थित सभागार में गरिमामय समारोह चीफ जस्टिस रवि मलिमठ नए जजों को शपथ दिलाई, मप्र हाईकोर्ट में तीन अधिवक्ताओं और तीन न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज बनाया गया है। नए जजों में जबलपुर के मनिंदर सिंह भट्टी, ग्वालियर के द्वारका धीश बंसल इंदौर के मिलिंद रमेश फडके, उज्जैन जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, इंदौर जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल और बालाघाट के जिला जज अमरनाथ केसरवानी को अपने पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, हाईकोर्ट में कुल 53 पद स्वीकृत हैं कार्यरत की संख्या अब 35 हो जाएगी । इसके बाद भी 18 पद रिक्त रहेंगे,, जबलपुर एसपी ऑफिस में पहुंचे जनसुनवाई में 42 मामले आए हैं जिनमें से कुछ मामले परिवारिक है और कुछ वृद्धजनों को प्रताड़ित करने वाले मामले भी सामने आए हैं ऐसे संबंधित जैसे परामर्श केंद्रों में भिजवाया गया ताकि उनको बैठकर काउंसलिंग करके समझाइश दी जा सके