Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Feb-2022

बाजार में हाहाकार - टाइटल कमजोर ग्लोबल मार्केट के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत सोमवार को भारी गिरावट के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,048 पॉइंट्स टूटकर 57,115 अंक पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को पहले ही मिनट में 4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हिजाब कंट्रोवर्सी पर योगी का बयान उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब कंट्रोवर्सी पर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म स्कूल के अनुशासन का मुद्दा है। मैं सभी को भगवा पहनने का आदेश नहीं दे सकता। कर्नाटक में आज से खुल गए स्कूल हिजाब विवाद की सरगर्मी के बीच कर्नाटक में कक्षा 10 तक के स्कूल आज से खुल गए हैं. लेकिन 10वीं से 12वीं के कॉलेज राज्य में अभी भी बंद हैं. मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अभी कोर्ट में ही है. आज सुबह सुबह 10वीं तक की छात्राएं स्कूल गईं. इस विवाद का केंद्र रहे उडुपी में भी आज स्कूल खुले हुए हैं. लेकिन उडुपी प्रशासन ने सुरक्षा के ख्याल से एहतियान स्कूल के आस-पास धारा-144 लागू कर दी है। मोदी सरकार पर हमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं. कोरोना के 34,113 मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं। इस दौरान 346 लोगों की मौत हो गई। शीतलहर का सामना, बारिश के आसार उत्तर भारत के कई इलाकों में जहां ठंड से राहत मिलती दिखाई दे रही है वहीं पहाड़ी राज्यों में अभी भी लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास बना हुआ है जिसके कारण लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।